बेटियों को बेटों के समान शिक्षा व सुविधा दें,  डॉ अवनीश कुमार
1 min read

बेटियों को बेटों के समान शिक्षा व सुविधा दें, डॉ अवनीश कुमार

Amroha news :  महिला कल्याण विभाग की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना के अन्तर्गत जिला संयुक्त चिकित्साल जनपद अमरोहा में कन्या जन्मोत्सव मनाया गया है।
समाज में फैली कुरितियों व बेटा-बेटियों में व्याप्त असमानता को दूर करना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना का मुख्य उद्देश्य है। जिला संयुक्त चिकित्सालय में आयोजित कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत वहां उपस्थित सभी आमजनमानस को अवगत कराया गया किया कि बेटियों को बेटों के समान शिक्षा व सुविधा दें। कार्यक्रम में डॉक्टर अवनीश कुमार, बल रोग विशेषज्ञ द्वारा, जिला संयुक्त चिकित्सालय में कन्याओं को जन्म देने वाली 48 महिलाओं को वेबी किट, मच्छरदानी एवं स्लीपिंग बैग देकर सम्मनित किया गया। इस कार्यक्रम में  जिला प्रोबेशन अधिकारी, डॉ अविनाश कुमार बाल रोग विशेषज्ञ, श्री प्रदीप कुमार चीफ फार्मासिस्ट एवं जिला जिला प्रोबेशन कार्यालय के समस्त  कार्मिक उपस्थित रहे।
यहां से शेयर करें