ghaziabad news श्रीराम पिस्टन द्वारा सर छोटू राम किसान कन्या इंटर कॉलेज दुहाई में शुक्रवार को एक विज्ञान प्रयोगशाला का शुभारंभ किया गया। विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए श्रीराम पिस्टन्स ने सात लाख रुपये खर्च किए गए। अब कॉलेज की छात्राओं को अन्य विषय के साथ विज्ञान का भी सही ज्ञान प्राप्त होगा। विज्ञान के विकास में प्रयोगों की विज्ञान निर्णायक भूमिका होती है। प्रयोगशालाओं में सामान्यत:: किए जाने वाले अन्वेषणों से एक बड़ी संख्या में नई-नई खोज एवं आविष्कार संभव हो सवेफ हैं। इसलिए विज्ञान के किसी भी पाठ्यक्रम में प्रयोगात्मक कार्य को एक आवश्यक घटक माना गया है। विद्यालयों में माध्यमिक स्तर पर विज्ञान की पाठ्यचयार्ओं में प्रयोगात्मक कार्य वेफ पाठ्यक्रम की आवश्यक रूप से अभिकल्पना इस उद्देश्य से की गयी है कि विद्यार्थी विज्ञान प्रयोगशालाओं में उपयोग होने वाले मूल यंत्रों तथा तकनीकों से परिचित हो सकें। अब सर छोटूराम किसान कन्या इंटर कॉलेज की छात्राएं भी विज्ञान प्रयोगशाला में अपने प्रयोगों से नए-नए आयाम स्थापित कर सकेंगी।
ghaziabad news
श्रीराम पिस्टन्स कंपनी के वरिष्ठ जीएम संजय कुमार ने कहा कि श्रीराम पिस्टन्स हमेशा से ही सामाजिक कार्य में अग्रणी रहा है। समाज हित में हर संभव प्रयास भी करता रहता है। कम्पनी की तरफ से 4 चैरिटेबल डिस्पेंसरी, एक मोबाइल मेडिकल वैन व प्रति वर्ष 7 से 8 नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन का समाज के उत्थान के लिए नि:शुल्क किया जाता है। कम्पनी छत्राओ के विकास के लिए दो स्कूलों में फ्री कराटे क्लास का संचालन करती है। जिससे जिससे छात्राएं भी खुद अपनी रक्षा कर सकें। सर छोटूराम किसान कन्या इंटर कॉलेज दुहाई व गुरु नानक कन्या इंटर कॉलेज लोहिया नगर की बच्चियां कराटे सीख कर नेशनल व इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुकी है।
सर छोटूराम किसान कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य कविता सिंह और समस्त अध्यापक व कॉलेज की बच्चियां मौजूद रही।
ghaziabad news