Noida News Fake Marriage: आज कल रिश्ते होना काफी मुश्किल हो रहा है, खासतौर से उनके जो लड़के और लड़कियों ज़िंदगी में सफलता के मुकाम तक पहुँचकर ही शादी करना चाहते हैं। ऐसे ही लड़कियों की यह व्यक्ति मैट्रीमोनियल साइटों डिटेल लेकर चूना लगाता था। इसकी फर्राटेदार अंग्रेजी और आईआईएम से एमबीए लड़की को इतना इंप्रेस करती थी कि वो शादी के लिए तुरंत तैयार हो जाती थी। उसके बाद इसका शुरू होता था ठगने का कार्यक्रम।
बता दें कि थाना बिसरख पुलिस ने मेट्रीमोनियल वेब साइट के माध्यम से शादी का झांसा देकर लडकियो के साथ ठगी करने वाले शातिर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद।
ऐसे फसाता था जाल में
आरोपी जीवन साथी डाट कॉम व वेटर हॉफ साइट पर अपनी प्रोफाइल में अपने आप को विप्रो कम्पनी का रीजनल मैनेजर एचआर बताकर अलग- अलग लडकियो से सम्पर्क कर उनसे मोबाइल नम्बर प्राप्त कर वार्ता करके प्रेमजाल में फसाकर व शादी का झासा देकर धोखाधडी करता था। उनसे कीमती मोबाईल, आई फोन व अन्य सामान एवं पैसो की ठगी करता था। एक युवती की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। जिसमें इस युवती से करीब 2 लाख रूपये की नगद ठगी की गई है तथा एक एप्पल कम्पनी का फोन कीमत करीब 80 हजार रूपये लिया गया है। पुलिस ने जांच के दौरान सही पाया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने इसका नाम राहुल चतुर्वेदी पुत्र कमल किशोर चतुर्वेदी निवासी महानगर एक्सटेंशन अपोजिट सहारा बिल्डिंग लखनऊ बताया। यह फिलहाल टी 1602 राधा स्काई गार्डन सोसाइटी थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर में रह रहा था। पुलिस ने इसे घर से ही गिरफ्तार किया है।
अब तक दर्जनों युवतियों से कर चुका है ठगी
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया गया कि वह जीवन साथी डांट कॉम व वेटर हॉफ साइट पर अपने आप को विप्रो कम्पनी बैंगलोर में रीजनल एचआर मैनेजर बताकर अलग- अलग लडकियो को शादी करने का झासा देकर धोखाधडी से उनसे कीमती सामान, मोबाइल व जूते आदि की शापिग करना व पैसो की ठगी करता है। अब तक करीब 16-17 लडकियो को अपने प्रेमजाल में फंसा चुका है। जिसके लिए आरोपी विप्रो कम्पनी की अपनी अलग-अलग माह की फर्जी सैलरी स्लिप भी बनाकर दिखाता है। जिनमें से एक लडकी से कीमती 2 फोन व 65000 रूपये नगद तथा दूसरी लडकी से 5000 रूपये नगद, तीसरी लडकी से करीब 2 लाख रूपये व एक एप्पल फोन व अन्य लडकियो से कई कीमती सामान जूते आदि ले चुका है। कीमती फोन व अन्य सामान को अपने नाम पर लेकर उनको बेचकर पैसा कमाना बताया ।
इस तरह करता था अपराध
1. जीवन साथी डाट कॉम व वेटर हॉफ पर अपनी प्रोफाइल बनाकर अलग-अलग लडकियो से खुद को विप्रो कम्पनी का एचआर मैनेजर बताकर दोस्ती करता था तथा उनको फर्जी विप्रो कम्पनी की सैलरी स्लिप भेजकर शादी का प्रस्ताव रखता था। इस प्रकार उनसे दोस्ती कर उनसे महगें फोन आई फोन तथा नगद रूपये लेता था और आई फोन को कैसीफाई पर बेच देता था । ठगने के बाद उनके मोबाइल नबंर को ब्लाक कर देता था ।
2. 35़ वर्ष उम्र की महिलाओं को निशाना बनाता था क्योंकि वो आर्थिक रूप से स्वतंत्र होती थी और आरोपी को पैसे उनसे आसानी से मिल जाते थे ।
3. खुद अपनी आवाज को बदलकर और उवकनसंजम करके लड़कियों से खुद का पिता बनकर बात करता था ताकि उन्हें शक ना हो ।
4. प्रीमियम प्रोफाइल बनाता था इन सभी उंजतपउवदल ऐप्स पर ।
5. लड़कियों को शादी का झांसा देने के बाद उनसे और परिवार से मिलने का भी प्रयास करता रहता था ताकि उन्हें शक ना हो
यह भी पढ़े : Noida News: आज यूपी अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो का शुभारंभ करेंगे उपराष्ट्रपति