muradnagar news : तुलसी राम माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में श्री पीतांबरा विद्यापीठ सीकरीखुर्द के सहयोग से सोमवार को जिला स्तरीय पर्यावरण संरक्षण चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विशेष सहभागिता चरण में जूनियर वर्ग में कक्षा-7वीं की छात्रा हुमेरा, सीनियर वर्ग में से कक्षा-10वीं की छात्रा अशना एवं अंशी ने प्रमाण-पत्र प्राप्त किया तथा नगरीय स्तर पर जूनियर वर्ग में अश्मा कक्षा-7 वीं ने प्रथम स्थान व सृष्टि गर्ग कक्षा-7वीं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा सीनियर वर्ग में कक्षा-10वीं की छात्रा अल्फिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिला स्तर पर जूनियर वर्ग में कक्षा-7 की छात्रा अश्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
स्कूल प्रबन्धक गौरव माहेश्वरी व अध्यक्षा राधिका माहेश्वरी ने बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं जीवन में आगे बढ़ने रहने के लिए प्रोत्साहित किया। जबकि प्रधानाचार्या रूचि अग्रवाल एवं चित्रकला अध्यापिका श्रीमती नीरू सिंघल ने प्रतिभागियों कोजीवन में आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।