Worlds Of Wonder Noida: जीआईपी वाटर पार्क में युवक की मौत, मैंनेजमेंट से पूछताछ के बाद बोली पुलिस

Worlds Of Wonder Noida:: गर्मी की शुरूआत होते नोएडा के सेक्टर-38 ए स्थित जीआईपी वाटर पार्क (Worlds Of Wonder Noida) में दूर दूर से लोग मस्ती करने के लिए आते है लेकिन वाटर पार्क में हुई मौत सोचने को मजबूर कर सकती है। यहां एक युवक की रविवार दोपहर बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक दिल्ली से अपने दोस्तों के साथ एंटरटेनमेंट सिटी पार्क आया था। फिलहाल कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी दे दी है। पुलिस वाटर पार्क प्रबंधन से इस मामले में पूछताछ कर रही है। पुलिस की जांच अभी जारी है।

Worlds Of Wonder Noida

यह भी पढ़े : Noida Elevated Road की मरम्मत: फंस सकते है जाम में, ट्रैफिक पुलिस ने लिये व्यवस्था संभालना चुनौती

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के आदर्श नगर निवासी धनंजय महेश्वरी (25) अपने दोस्तों अंशुल गुप्ता, राघव गुप्ता, सागर गुप्ता और पीयूष लांबा के साथ रविवार दोपहर जीआईपी स्थित वाटर पार्क (GIP Water Park Noida )में आए थे। दोपहर करीब 12ः30 बजे जीआईपी वाटर पार्क में पहुंचने के बाद धनंजय व उसके साथी कॉस्टयूम और लाकर लेने के बाद सीधे स्लाइडिंग पर पहुंचे थे। बताया गया है कि स्लाइडिंग के बाद एक-एक करके सभी लोग नीचे आए, तभी धनंजय को सांस लेने में परेशानी होने लगी। इसके बाद (GIP Water Park Noida )वाटर पार्क प्रबंधन की तरफ से एंबुलेंस में धनंजय महेश्वरी को लेकर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि धनंजय को अचानक सांस में दिक्कत होने लगी और वह जमीन पर बैठ गया तभी आसपास अफरा तफरी मच गई। इस हादसे के बाद नोएडा पुलिस की सूचना पर मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे और परिजनों ने बताया कि धनंजय के पैर और कमर पर चोट के निशान थे। इस मामले में एसीपी प्रथम नोएडा प्रवीण कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस सभी पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है और इस मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। परिजनों की तरफ से यदि कोई शिकायत मिलेगी तो इस मामले में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : Noida News: फ्लैट बेचने के बाद फिर दूसरे को बेचा, ऐसे लगाई हरवीर यादव ने कारोबारी को 40 लाख की चपत, पुलिस जांच में सामने आए तथ्य जानकर हो जाएंगे हैरान

 

देरी से अस्पताल पहुंचने का आरोप
मौके पर मौजूद लोगो का कहना है कि मृतक धनंजय माहेश्वरी को जब सांस लेने में तकलीफ होने लगी और वह जमीन पर बैठ गया, तभी अगर वाटर पार्क प्रबंधन अलर्ट हो जाता और तुरंत ही उसे अस्पताल पहुंचते तो हो सकता है कि उसकी जान बच जाती। लेकिन बताया जाता है कि अस्पताल पहुंचने में थोड़ा वक्त लग गया और अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।

यहां से शेयर करें