ghaziabad news उत्तर प्रदेश सरकार की प्राथमिकता के तहत गाजियाबाद में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी ) द्वारा गड्ढा मुक्त सड़क अभियान की शुरूआत कर दी गई है। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जनपद की प्रत्येक सड़क को गड्ढा मुक्त किया जाए और यह कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ सम्पन्न हो।
-बरसात के बाद क्षतिग्रस्त सड़कों की पहचान कर शुरू हुआ मरम्मत कार्य
वर्षा ऋतु के बाद जनपद की कई प्रमुख सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। ऐसे में लोक निर्माण विभाग ने सबसे पहले अत्यधिक प्रयोग में आने वाली और बुरी तरह से खराब सड़कों की मरम्मत शुरू की है।
– दिल्ली-सहारनपुर-यमुनोत्री मार्ग पर तेजी से चल रहा काम
दिल्ली-सहारनपुर-यमुनोत्री मार्ग , जो कि लोनी क्षेत्र के आबादी वाले हिस्सों से गुजरता है, वहां बारिश और नाले के पानी से सड़कें बुरी तरह टूट गई थीं। फिलहाल इस मार्ग को पत्थर भरकर मोटरेबल बनाया जा रहा है , ताकि आमजन को यातायात में कोई असुविधा न हो।
-जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश
डीएम रविन्द्र कुमार मांदड़ ने लोक निर्माण विभाग को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है कि प्रत्येक सड़क की क्रमवार मरम्मत की जाए।कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता न हो। अभियान को समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनता को सुगम और सुरक्षित यातायात सुविधा देना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है।प्रशासन ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे मरम्मत कार्य की नियमित निगरानी करें और आवश्यकता पड़ने पर तत्काल सुधारात्मक कदम उठाएं।
ghaziabad news

