ghaziabad news पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनसामान्य में चेतना जगाने के उद्देश्य से गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के सहयोग से 27 जुलाई को ग्रीनाथॉन मैराथन का आयोजन किया जाएगा। मैराथन की थीम, राण फॉर ग्रीन गाजियाबाद (हरित गाजियाबाद के लिए दौड़) रखी गई है।
जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि यह केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि गाजियाबाद के नागरिकों को पर्यावरण के प्रति उनकी जिम्मेदारी का एहसास कराने का एक प्रयास है। इस पर्यावरण मैराथन सिटी फॉरेस्ट से शुरू होगी, और दौड़ का मार्ग एलीवेटेड रोड होते हुए तय किया गया है। कार्यक्रम के दौरान हिंडन नदी के किनारे वृक्षारोपण भी किया जाएगा, ताकि हरियाली को बढ़ावा दिया जा सके।
जीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि मैराथन में आरडब्ल्यूए, संस्थाएं और स्वयंसेवी संगठन भी भाग ले सकते हैं।
उन्होंने कहा कि एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर अब समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है,लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक और सक्रिय बनाना।
चार श्रेणियों में होगी मैराथन, हर आयु वर्ग के लिए अवसर
प्रतियोगिता को हर आयु वर्ग के लोगों के लिए चार श्रेणियों में बांटा गया है। 21.1 किलोमीटर हाफ मैराथन ,10 किलोमीटर दौड़ ,5 किलोमीटर दौड़ और 3 किलोमीटर फन रन होगा। प्रतिभागियों को टी-शर्ट, मेडल और सर्टिफिकेट भी प्रदान किए जाएंगे।
विजेताओं को मिलेगा नगद पुरस्कार
मैराथन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को नगद धनराशि और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार इस प्रकार होंगे। 21.1 किलोमीटर श्रेणी के विजेता (महिला/पुरुष) को 21,000 रुपए ,प्रथम रनर-अप को 11,000 रुपये ,द्वितीय रनर-अप को 5,100,रुपये ,10 किलोमीटर श्रेणी के विजेता को 11,000 रुपए ,प्रथम रनर-अप को 5,100 सुप्ये ,द्वितीय रनर-अप को 3,100 रुपये ,5 किलोमीटर श्रेणी के विजेता को 5,100 रुपये,प्रथम रनर-अप: को को 3,100 रुपये ,द्वितीय रनर-अप को 2,100 रुपए के इनाम दिया जाएगा।
ghaziabad news

