Ghaziabad: कौशांबी थाना क्षेत्र में एलिवेटेड रोड पर देर रात दिल्ली से आए युवकों ने जमकर हुड़दंग मचाया। बीच रोड पर बाइक और स्कूटी खड़ी कर केक काटा और डांस किया। इससे रोड जाम हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान किया। पुलिस के मुताबिक, देर रात करीब 12 बजे कौशांबी थाना पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के वैशाली सेक्टर पांच की पुलिया के ऊपर दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाली लेन पर कुछ युवक हुड़दंग मचा रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंची तो बीच सड़क पर तीन स्कूटी और एक बाइक पर सात युवक केक काट रहे थे। संगीत बजाकर रोड पर डांस कर रहे थे। इससे वह अपने साथ साथ दूसरों की जान को भी खतरे में डाल रहे थे।
यह भी पढ़े : PFI:गाजियाबाद के चार गांवों में यूपी एटीएस की छापेमारी,आठ हिरासत में
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को दबोच लिया। सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपित मयूर विहार फेज एक का अरमान, पांडव नगर का धीरज, पड़पड़गंज दिल्ली झुग्गी का दानिश, समीर, शाहरुख और आलमीन हैं। पुलिस ने तीन स्कूटी, और एक बाइक जब्त कर ली है। सभी का शांति भंग की धारा में चालान किया गया है।
पुलिस ने बताया कि दिल्ली के अरमान का जन्मदिन था। अलग अलग नाम के अक्षर के अनुसार सभी लोग केक लेकर आए थे। जो स्कूटी और बाइक की सीट पर रखकर काट रहे थे। एक दूसरे को लगा रहे थे। बाइक और स्कूटी को बेतरतीब खड़ा किए हुए थे। इससे रोड पर वाहनों की कतार लगी हुई थी।