गाजियाबाद: गाय खरीदने गए युवक की अंगोछे से गला घोंटकर हत्या करने के मामले में थाना निवाड़ी पुलिस ने सोमवार को दो बदमाशों की गिरफ्तारी की है। लूट का विरोध करने पर इन दोनों ने उसकी हत्या की थी। पुलिस उपायुक्त देहात विवेक कुमार यादव ने बताया कि खिंदौड़ा गांव निवासी विपिन ने छह अगस्त को अपने चाचा सन्तराम की गुमशुदगी दर्ज करायी थी। उसी दिन सन्तराम का शव बरामद हो गया था। इसके बाद मामला हत्या की धाराओं में तरमीम करते हुए जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने गांव के ही टिंकू त्यागी को डीजीआर कॉलेज पतला के पास से गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़े : Ghaziabad:सरकारी जमीन पर कब्जा देख नाराज हुई मेयर, तत्काल हटाने के निर्देश
पूछताछ पर उसने बताया कि सन्तराम की हत्या उसने अपने खिन्दौड़ा निवासी दोस्त मोहित उर्फ बादशाह के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने मोहित को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि सन्तराम गाय खरीदना चाहता था। हमने बताया कि ग्राम ग्यासपुर में एक गाय बिक रही है, उसे दिखाने के लिए हम उन्हें लेकर अपने साथ गए थे। उन्होंने सोचा कि गाय खरीदने के लिए सन्तराम के पास काफी पैसे होंगे तो रास्ते में उन लोगों ने उससे पैसे निकलवाने का प्रयास किया। विरोध करने पर दोनों ने अंगौछा से गला दबाकर सन्तराम की हत्या की और उसके पास से मात्र एक हजार रुपये निकले। उसे रुपये से शराब पी। पुलिस ने हत्याअभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की।