Ghaziabad: पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा ने मोबाइल व्यापारी मुकेश गोयल हत्याकांड मामले में कार्रवाई करते हुए रेलवे रोड चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक भुवनेश कुमार, उपनिरीक्षक शुभम व आरक्षी 62 मोनू कुमार को लापरवाही को बरतने के आरोप में वीरवार को निलंबित कर दिया। साथ ही बदमाश विशाल चौधरी उर्फ मोनू पर 50 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है।
यह भी पढ़े :अब सचिवालय लखनऊ में ही नही हर गांव में होगा: CM YOGI
बता दें कि 23 मई को सुबह करीब समय 9 बजे दिल्ली मेरठ रोड स्थित पुलिस चौकी के सामने मृतक मुकेश गोयल मोबाइल की दुकान पर बैठा था। अचानक बुलेट बाइक पर चेहरे पर कपड़ा बांधे आए अज्ञात दो बदमाशों ने गोलीमार कर हत्या कर दी। परिजन ने अज्ञात बदमाशो के खिलाफ तहरीर दी थी। पुलिस ने परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस चौकी के सामने व्यापारी की हत्याकांड में पुलिस की लापरवाही पर लोगों ने सवाल उठाए थे। कमिश्नरेट अजय कुमार मिश्रा ने एसीपी निमिष पाटिल को जांच सौंपी थी। एसीपी निमिष पाटिल की जांच में चौकी पर तैनात चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक भुवनेश कुमार, उपनिरीक्षक शुभम व आरक्षी 62 मोनू कुमार को लापरवाही बरतने के दोषी पाए गए।