Ghaziabad: रेलवे सलाहकार समिति ने रेलवे स्टेशन निरीक्षण, मिली कई खामियां
1 min read

Ghaziabad: रेलवे सलाहकार समिति ने रेलवे स्टेशन निरीक्षण, मिली कई खामियां

Ghaziabad। दिल्ली मंडल रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य राजसिंह ने मंगलवार को पुराना रेलवे जंक्शन का औचक निरीक्षण किया। । इस दौरान उन्हें यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं में कई खामियां मिलीं। रेलवे टिकट बुकिंग केंद्र के फर्श पर लोग लेटे हुए मिले। केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं दिखे। यात्री उद्घोषणा सिस्टम नहीं लगाने के कारण भी यात्रियों को दिक्कत होना पाया गया। मंडल रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य राज सिंह दोपहर बाद स्टेशन पर पहुंचे। उन्होंने स्टेशन के बाहर बनाए गए अस्थाई रेलवे टिकट बुकिंग केंद्र का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़े : गाजियाबाद: आईटीएस डेंटल कॉलेज में मनाया गया मौखिक स्वच्छता दिवस

राज सिंह ने बताया कि पूछताछ केंद्र पर एनटीईएस सिस्टम काम नहीं कर रहा था। ट्रेनों के आने जाने की उद्घोषणा करने वाला सिस्टम यहां नहीं मिला। इस कारण यात्रियों को काफी दिक्कत हो रही है। यात्री जब तक टिकट लेकर स्टेशन पहुंचते हैं तब तक ट्रेन चल जाती है। यहां यात्रियों के बैठने के लिए कोई उचित सुविधा नहीं थी। टीन शेड होने के कारण यात्री गर्मी से परेशान थे। पीने के पानी के लिए आरओ सिस्टम की व्यवस्था नहीं मिलीं। बुकिंग केंद्र के भीतर ही बिजली का बड़ा खंभा लगा मिला। उसमें करंट उतर सकता है। कोई भी यात्री इससे दूर रहे इसकी कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। लोगों ने उन्हें बताया कि रात के समय बुकिंग केंद्र के सामने ट्रकों की लाइन लगी रहती है। ऐसे में यात्रियों के साथ कोई भी दुर्घटना हो सकती है।

यहां से शेयर करें