फरियादियों तक पहुंचने में गाजियाबाद पुलिस प्रदेश में अव्वल
गाजियाबाद । पुलिस प्रदेश के अन्य जिलों और कमिश्नरेट की पुलिस को पछाड़कर जरूरतमंद लोगों के पास सबसे कम समय में पहुंच रही है। प्रदेश मुख्यालय से जारी मई महीने की रैंकिंग में गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस ने यूपी-112 के रिस्पांस टाइम में पहला स्थान पाया है। वहीं अप्रैल महीने में पहले स्थान पर रही शामली पुलिस दूसरे नंबर पर पहुंच गई है, जबकि हापुड़ पुलिस तीसरे नंबर पर बनी हुई है।
यह भी पढ़े : प्लॉट बेचने के नाम पर पूर्व सभासद से 40 लाख ठगे
पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने कई स्तर पर अपना प्रदर्शन सुधारा है। पुलिस ने यूपी-112 के रिस्पांस टाइम में 14वें स्थान से छलांग लगाकर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया। 7:34 मिनट के रिस्पांस टाइम के साथ पुलिस अप्रैल माह में दूसरे स्थान पर थी, जो मई माह में 7:22 मिनट के रिस्पांस टाइम के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है। हालांकि, अभी ग्रामीण क्षेत्र में सुधार की और गुंजाइश है। शहरी क्षेत्र में जहां पुलिस 7:11 मिनट में घटनास्थल पर पहुंच रही है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली घटना की सूचना पर पुलिस को पहुंचने में 8:06 मिनट का समय लग रहा। 7:32 मिनट के औसत समय के साथ शामली दूसरे और 7:48 मिनट के समय के साथ हापुड़ पुलिस ने प्रदेश में तीसरे स्थान पर है।
पीएम स्वनिधि योजना रेहड़ी-पटरी वालो के लिए लाभकारी: सिंह
पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्र ने बताया कि जरूरतमंदों तक पुलिस कम से कम समय में पहुंचे, इसके लिए विशेष कार्ययोजना बनाई गई है। इसी का नतीजा है कि मई माह में यूपी-112 के रिस्पांस टाइम में गाजियाबाद पुलिस ने प्रदेश में पहला स्थान पाया है। इसके साथ ही अपराधियों के फिंगर प्रिंट अपलोड करने में गाजियाबाद पुलिस प्रदेश में अव्वल है। भविष्य में पहले स्थान पर बने रहने के लिए भी योजना बनाई जाएगी।