ghaziabad news नए साल के मौके पर गाजियाबाद पुलिस ने महिलाओं को अनोखा तोहफा देने की योजना बनाई है। यह योजना महिला की सुविधा और सुरक्षा, दोनों का ध्यान रखते हुए बनाई गई है। न्यू ईयर ईव पर किसी महिला को यदि अपने कार्य स्थल या फिर कार्यक्रम स्थल से अ?केले घर जाना है तो डायल – 112 पर कॉल करके मदद ली जा सकेगी। पुलिस कमिश्नर अजय मिश्र ने बताया कि न्यू ईयर ईव पर अकेली महिलाओं को कार्य स्थल या कार्यक्रम स्थल से सुरक्षित घर तक पहुंचाने के डायल – 112 की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि नए साल के मौके पर अकेले जाने वाली महिला अपनी सुरक्षा की चिंता डायल-112 पर कॉल करके पुलिस ने छोड़ सकती हैं। उन्होंने कहा कि महिलाएं और युवतियां घर जाने के लिए देर होने पर पुलिस की मदद अवश्य लें। महिलाओं की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता है। कोई भी महिला चाहें वह आफिस में काम करके घर जाना चाहती हो या नए साल के किसी कार्यक्रम में गई हों, जरूरत पड़ने पर पीआरपी की सेवा ले सकती हैं।
पुलिस पर छोड़े महिलाओं की सुरक्षा
गाजियाबाद पुलिस ने नए साल के मौके पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए हैं। लोग शराब पीकर वाहन न चलाएं, इसके लिए पुलिस 26 दिसंबर से चेकिंग अभियान शुरू कर चुकी है, जो 2 जनवरी तक लगातार चलेगा। इसलिए शराब पीकर वाहन चलाने की गलती कतई न करें। इसके अलावा पुलिस की परमिशन के बिना घर या किसी सार्वजनिक स्थान पर कोई कार्यक्रम आयोजित करने की सख्त मनाही है। कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए कम से कम 48 घंटे पहले पुलिस को आवेदन देना होगा।