Ghaziabad News:कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष के आवास पर पहुंचे प्रमोद तिवारी

Ghaziabad News: राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता प्रमोद तिवारी ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेंद्र भारद्वाज व कांग्रेस की प्रवक्ता डॉली शर्मा के घर पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट की। राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता  प्रमोद तिवारी ने सबसे पहले नरेन्द्र भारद्वाज के पुत्र स्व. सचिन भारद्वाज की फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित करके भावभीनी श्रद्धांजलि दी, फिर उन्होंने उनके परिजनों से मिलकर ढाढ़स बंधाया।

यह भी पढ़े: दिल्ली मेट्रो के टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड की बिक्री सोमवार से होगी शुरू

रविवार को कांग्रेस सांसद और राज्यसभा में पार्टी के उपनेता प्रमोद तिवारी प्रह्लादगढ़ी,वसुंधरा स्थित कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज के आवास पर पहुंचे और उनसे मिलकर अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। इस मौके पर वो कांग्रेस प्रवक्ता व गाजियाबाद की पूर्व लोकसभा प्रत्याशी डॉली शर्मा और फॉक्स स्काई ग्रुप के डायरेक्टर मनीष भारद्वाज से भी मिले और उन्हें भी  ढाढ़स बंधाया। इस मौके पर गाजियाबाद कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव, पूर्व एमएलसी हरेंद्र अग्रवाल, नोएडा के वरिष्ठ नेता काँग्रेस सतेन्द्र शर्मा, पीसीसी सदस्य यतेंद्र शर्मा, अल्पसंख्यक प्रदेश उपाध्यक्ष लियाकत चौधरी, हापुड़ के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अरविंद शर्मा, कांग्रेस के पूर्व महापौर प्रत्याशी विजय चौधरी, पूर्व निगम पार्षद मनोज चौधरी, वरिष्ठ नेता वीर सिंह चौधरी आदि ने भी पुष्पांजलि अर्पित की, गौरतलब है  कि गत 30 अगस्त  को नरेंद्र भारद्वाज के बड़े पुत्र सचिन भारद्वाज की मौत हृदय गति रूक जाने से हो गई थी ।

यहां से शेयर करें