Ghaziabad News:। सामने उत्थान समिति के वालंटियरों ने मंगलवार को इंद्रापुरम स्थित जयपुरिया इंस्टिट्यूट के वृहद् स्वच्छता अभियान चलाया और सोसाइटी वासियों को स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया। वालंटियरों ने पीपल और नीम के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। सत्येन्द्र सिंह चेयरमैन ने कहा कि हमें सिर्फ़ वही पौधे लगाने चाहिए, जिनसे वास्तव में समाज को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो और हमारा वातावरण स्वच्छ एवं आॅक्सिजन से भरपूर बने ।
यह भी पढ़े: Noida News:सपाइयों ने मुलायम सिंह यादव की मनाई पुण्यतिथि
आज वातावरण में आॅक्सीजन (Oxygen) की कमी हो चुकी है जिसकी वजह से अस्थमा और तमाम तरह की सांसों की बीमारियों के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है । आसमान में ओजोन लेयर में छेदों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है जो की चिंता का विषय है। मौसम में जो बदलाव हो रहे हैं यह एक खतरनाक संकेत है कि हम किस तरह पर्यावरण के प्रति उदासीन हैं। बेमौसम बरसात, अत्यधिक गर्मी – पृथ्वी का तापमान निरंतर बढ़ रहा है, ग्लेशियरों का लगातार समाप्त होना , कई पक्षियों का विलुप्त होना, भयानक बाढ़, आखिरी संदेश है हमारे लिए और यदि हम अब भी नहीं सुधरते हैं तो हमे आने वाले समय में प्रलय के लिए तैयार रहना चाहिए। इस मौके पर अभिनव, कीर्ति, महिमा प्रभाकर , मन्नन महरोत्रा , प्रियांशु सती , शुभी जोशी मौजूद रहे।