Ghaziabad News: अवैध ऑटो स्टेड हटाने में नाकाम टीआई सस्पेंड

Ghaziabad News: ट्रांस हिंडन इलाके के डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजकुमार को शुक्रवार को सस्पेंड कर दिया है। नगर निगम Office के सामने स्थायी ऑटो स्टैंड बन गया था। इस वजह से लगातार जाम लग रहा था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त आदेशों के बावजूद इस अवैध ऑटो स्टैंड को हटाया नहीं गया। इसलिए पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर इलाके के ट्रैफिक इंस्पेक्टर पर निलंबन की कार्रवाई हुई है।

यह भी पढ़े :जेवर :सभासद समाज के अंतिम छोर तक पहुचाएंगे सरकारी योजनाएः धीरेन्द्र सिंह

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे से सटे एनएच-9 की भी यही स्थिति है। सेक्टर-62 नोएडा, मॉडल टाउन, राहुल विहार, विजयनगर क्षेत्र में ऑटो हाईवे पर ही खड़े रहते हैं। इस वजह से सेक्टर-62 और 63 के मोड़ पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। ट्रैफिक पुलिस ने यूं तो एनएच-9 पर ईरिक्शों के संचालन पर प्रतिबंध लगाया हुआ है, लेकिन ऑटो की संख्या बढ़ने से जाम की स्थिति जस की तस है।
एडिशनल डीसीपी (ट्रैफिक) रामानंद कुशवाहा ने बताया कि सभी ट्रैफिक इंस्पेक्टरों को अवैध टैक्सी स्टैंड, आॅटो-टेम्पो स्टैंड हटाने के साफ निर्देश दिए गए हैं। यह अभियान हर रोज जारी है।

यहां से शेयर करें