Ghaziabad News: स्टेप क्लाउड सॉल्यूशंस ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन

Ghaziabad News: वन स्टेप क्लाउड सॉल्यूशंस के चेयरमैन निकुंज गोयल के आॅफिस 411 तुराब नगर निकट किराना मंडी में रविवार को समाज कल्याण के लिए एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर सार्थक केसरवानी व टीम ने रक्तदान शिविर का संचालन किया।

Ghaziabad News:

ुंएसएचओ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह,संदीप बंसल जिलाध्यक्ष, प्रेम प्रकाश चीनी व्यापारी नेता, स्नेह सिसोदिया राष्ट्रीय जॉइंट सेक्रेटरी उज्जवल भारत मिशन, तनुज गंभीर कोआॅर्डिनेटर ऊश्ऋ टीम, तरूण प्रजापति,सुनील गर्ग स्टाफ आॅफिसर सिविल डिफेंस ने विशेष सहयोग दिया। इस मौके पर गाजिÞयाबाद ब्लड बैंक की टीम से जितेन्द्र सिंह, प्रशान्त राणा, बिंटू कुमार, विपुल शर्मा, निशा शर्मा, एवं वन्दना लखनपाल मौजूद रहे।

Ghaziabad News:

यहां से शेयर करें