Ghaziabad News: रोजबेल पब्लिक स्कूल ने विजेता छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

Ghaziabad News: ।  प्रताप विहार स्थित रोजबेल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अमृत भारत स्टेशन स्कीम के उद्घाटन समारोह के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। समारोह में विजेता छात्र-छात्राओं को स्कूल की प्रधानाचार्य धर्मजीत कौर ने छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।

यह भी पढ़े : Noida:परखी जलापूर्ति व रैनीवेल क्षेत्र की स्थिति, शहर के लोगों को मिले शुद्ध जल: लोकेश एम

स्कूल के निदेशक बलप्रीत सिंह ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन स्कीम का उदघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आॅनलाइन किया था। उदघाटन समारोह के दौरान गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। स्कूल की कक्षा 7 की सुकन्या ने निबंध, कक्षा 9 के दक्ष भडाना ने डिबेट, कक्षा 9 के अमित ने आर्ट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा 9 के शिवम गुप्ता ने निबंध प्रतियोगिता में दूसरा स्थान मिला था।

यहां से शेयर करें