Ghaziabad News : बिना शर्मिंदगी के सैनेट्री मशीन से मिलेगी नैपकीन: डॉ कुमारी
Ghaziabad News : भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी व रोटरी क्लब गाजियाबाद (Rotary Club Ghaziabad) हिंडन द्वारा नगर निगम बालिका इंटर कॉलेज में प्रधानमंत्री के स्वच्छता पखवाड़ा मिशन के तहत बालिकाओं के लिए शुक्रवार को सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन का लोकार्पण किया गया। नीमा वूमन फारम की प्रेसिडेंट लेडी डॉ पवन कुमारी फिजिशियन ने कहा सेनेट्री नेपकिन का मुद्दा तो महिलाओं के लिए हमेशा से महत्वपूर्ण रहा है। महिलाएं व बालिकाएं इसका इस्तेमाल न करने के कारण कई बीमारियों से ग्रसित हो जाती है। यह मशीन लगने से हाईजिन, स्वास्थ्य व स्वच्छता संबंधी बुनियादी सुविधाएं मिलती रहेंगी। सबसे खराब स्थिति का सामना गरीब बालिकाओं को करना पड़ता है।
Ghaziabad News :
नैपकिन की ऊंची कीमतें की वजह से मध्य वर्ग के लोगों की पहुंच से बाहर होती है। जिस कारण पुराना कपड़ा या टीशु के साथ समझौता करना पड़ता है। मगर अब विज्ञान बहुत तरक्की कर चुका है। अब महिलाओं को पीरियड के दौरान बिना किसी परेशानी के सेनेटरी पैड पाने के लिए सैनेट्री नेपकिन वेंडीग मशीन सबसे अच्छा विकल्प है। महिलाओं व बालिकाओं को दुकानदार से सेनेटरी पैड खरीदने में शर्म महसूस होती थी, उस समस्या से भी छुटकारा मिलेगा। अब जहां भी यह मशीन लगी हो उसमे एक बार बटन दबाने या सिक्का डालने से सैनेट्री नैपकिन निकाल आएगा और गोपनीयता बनाये रखते हुए बिना किसी शर्मिंदगी के सैनेटरी पैड का उपयोग कर सकती है।
बालिकाओं ने पीरियड संबंधी सवाल पूछे जाने पर डॉ पवन कुमारी ने प्रत्येक बालिकाओं के सवालों का सहजता से जवाब देकर उन्हें समझाया। डॉ पवन कुमार का स्कूल प्रबंधकों ने पटका, बुके व मोमेंटो देकर सम्मान किया। रेडक्रास सोसायटी के सभासद सुभाष गुप्ता ने अपने विचारों से बच्चों को स्वच्छता का ज्ञान दिया व स्कूल के बचपन के समय की स्काउट की बातें सांझा की।
प्रधानाचार्य अंतिमा चौधरी ने सभी अतिथियों का अभिनंदन करते हुए छात्राओं को आवश्यक टिप्स दिए। इस मौके पर रेड क्रास सोसायटी की सचिव डॉ किरण गर्ग, रोटरी क्लब हिंडन की अध्यक्ष रिंकी गुप्ता, एमसी गौड़, चंचल जैन, रेड क्रास सोसायटी के एग्जीक्यूटिव राकेश गुप्ता, डीसी बंसल, सदस्य धवल गुप्ता, विपिन कुमार, संदीप गुप्ता, निकिता त्यागी, गौरव त्यागी, अतिथि रीना अग्रवाल, रजनी गुप्ता, माधुरी राजपूत, डीसी बंसल मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : – Noida Update : झमाझम बारिश से नोएडा समेत कई जगहों पर जलभराव
Ghaziabad News :