Ghaziabad News: कींसफोल्क होटल में भीषण आग, बाल बाल बची काई जान

Ghaziabad News: गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 3 के कींसफोल्क होटल में भीषण आग लग गई। आग ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। धुआं और आग की लपटों को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। दमकल की चार गाड़ियां मौके पर हैं। हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। हालांकि कि कई जानें बच गई। यदि समय से लोगों को पता नही चलता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

यह भी पढ़े : …और जब मंदिर में ही चोरी की इस रख वाले ने, ऐसे खुल गई पोल

 

प्रारंभिक सूचना के मुताबिक स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल टीम को सूचना दी। आनन-फानन में दमकल की टीम आग बुझाने के काम में जुट गई। काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया है। इमारत से अभी भी धुआं निकल रहा है। बताया जा रहा है कि आग के विकराल रूप लेने के चलते इमारत से जलकर मलबा नीचे आ रहा था।

सीएफओ राहुल कुमार ने बताया कि यहां कुल 4 दमकल की गाड़ियां मौके पर हैं। आग लगने के बाद ऊपरी मंजिल पर पांच-छह लोग फंस गए थे। उन्हें बचा लिया गया। यहां ग्राउंड फ्लोर पर एक समारोह था जहां 50-60 लोग मौजूद थे, उन सभी को भी सुरक्षित बाहर निकल लिया गया है। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग बिल्डिंग के बाहरी हिस्से से लगी थी। साथ ही आग लगने की शुरुआती वजह शॉर्ट सर्किट सामने आई है। इस इमारत के मालिक ने एनओसी ली थी या नही ये जांच का विषय है।

यहां से शेयर करें