Ghaziabad News: पीएसी 47वीं बटालियन के पास दिखा तेंदुआ

Ghaziabad News: बिजनौर और फिर ग्रेटर नोएडा और अब गाजियाबाद तेंदुआ दिखा है। पीएसी 47वीं बटालियन के पास तेंदुआ घूमते देखा गया है। जिसके बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है। यहां रहने वाले कर्मचारियों और उनके परिवारों में दहशत का माहौल बना है। बटालियन के कमांडेंट ने वन विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखकर तेंदुआ पकड़ने के लिए कहा है।

पीएसी की 47वीं वाहिनी गाजियाबाद के गोविंदपुरम में स्थित है। वाहिनी की सुरक्षा के लिए गारद लगाई जाती है। कमांडेंट ने बताया, 6 सितंबर की सुबह करीब 4 बजे के आसपास वाहिनी के नजदीक तेंदुए को देखा गया है। ये जानकारी उन्हें गारद पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने दी। तेंदुआ दिखने से पीएसी में तैनात अधिकारियों, कर्मचारियों, परिवारों की सुरक्षा का खतरा उत्पन्न हो गया है। कमांडेंट ने वन विभाग के प्रभागीय निदेशक को लिखे पत्र में कहा है कि सुरक्षा के मद्देनजर तेंदुए को पकड़वाएं।

यह भी पढ़े : थानेदार ने की लेखपाल की जमकर पिटाई,कप्तान ने कर ड़ाली थानेदार पर लाइन हाजिर…

 

पीएसी अधिकारियों ने बताया, सबसे पहले एक सब इंस्पेक्टर ने तेंदुए को भेजा। इसके बाद कुछ कर्मचारियों को उस तरफ भेजा गया। उन्होंने भी कुछ फुट प्रिंट देखे हैं जो तेंदुए के प्रतीत हो रहे हैं। माना जा रहा है कि आज यानि गुरुवार को वन विभाग की टीम पीएसी कैंपस का दौरा करेगी और छानबीन करेगी। वहीं 8 फरवरी को गाजियाबाद में एक तेंदुआ कचहरी परिसर में घुस आया था। उसने करीब 10 से ज्यादा लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। कई घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा था। करीब 6 महीने पहले मसूरी थाना क्षेत्र के नूरपुर में भी तेंदुआ दिखा था, जो नीलगाय का शिकार करके खींचकर ले जा रहा था।

यहां से शेयर करें