Ghaziabad News : गाजियाबाद में डॉग रखना हुआ महंगा, पंजीकरण शुल्क बढ़ा

Ghaziabad News :  नगर निगम की पहली बोर्ड बैठक में मंगलवार कुछ मामलों को लेकर जहां हंगामा हुआ, वहीं कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित हो गए । देर रात्रि तक चली इस बैठक में बैठक में पार्षदों ने अपने क्षेत्र की प्रमुख समस्याएं जिनमें सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था एवं पेयजल की समस्याएं रखीं। डॉगी पंजीकरण शुल्क बढ़ाने, नगर निगम की दुकानों का किराया बढ़ाने, जल कर एवं सीवर कर का नये सिरे से होगा निर्धारण करने का निर्णय लिया गया। अब डॉगी पालने के लिए 200 रुपये के स्थान पर 500 रुपये का सालाना भुगतान करना होगा।

Ghaziabad News :

बोर्ड बैठक की शुरुआत में ही इंदिरापुरम हैंडओवर को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ। देर शाम तक चली इन बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी पारित हुए। जबकि स्मार्ट पार्किंग बनाये जाने का प्रस्ताव पारित नहीं ही सका।

महापौर सुनीता दयाल की अध्यक्षता ने बैठक के शुरू होते ही वार्ड संख्या 100 के पार्षद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि इंदिरापुरम को नगर निगम के हैंडओवर न कर वहां रह रही साढ़े चार लाख की जनता के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। इसकी वजह से पार्षद वहां पर विकास कार्य नहीं करा पा रहे हैं। उनका आरोप था कि इंदिरापुरम जीडीए की कालोनी है और उसे प्लानिंग से बसाया गया है। जबकि शहर में 300 से अधिक अवैध कालोनियों में नगर निगम लगातार विकास कार्य करा रहा है।

Ghaziabad News :

उन्होंने कहा कि हैंडओवर को लेकर जीडीए और नगर निगम में बकाए को लेकर विवाद है। निगम पहले अपने द्वारा खर्च की गयी धनराशि को लेना चाहता है जो करीब ढाई सौ से तीन सौ करोड़ रुपये बैठती है। इसका कार्यकारिणी उपाध्यक्ष राजीव शर्मा ने विरोध जताया। उन्होंने कहा कि जीडीए ने इंदिरापुरम को बसाया है। वहां पर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की जिम्मेदारी जीडीए की है। बिना बकाया रुपये लिए हैंडओवर की प्रक्रिया को आगे नहीं बढाया जाए। इस पर संजय सिंह सहित इंदिरापुरम के अन्य पार्षदों ने विरोध जताया और उन पर हैंडओवर की प्रक्रिया में अड़ंगा डालने का आरोप लगाया। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। महापौर ने सदन में कहा कि हैंडओवर की प्रक्रिया को नियम के तहत आगे बढ़ाया जाएगा, वहां पर जीडीए को विकास कार्य कराने होंगे। हालांकि, अब नगर निगम द्वारा पार्षदों को विकास कार्य के लिए जो कोटा दिया जाएगा, उस कोटे को इंदिरापुरम के पांच पार्षदों को भी दिया जाएगा। जिससे वहां पर वह विकास कार्य करा सकेंगे।

खास प्रस्तावों पर एक नजर:-
दुकानों का बढ़ेगा किराया, बनेगी समिति, 15 दिन में होगा निर्णय
नगर निगम की ओर से दुकानों के किराया बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। बोर्ड बैठक में 3 अधिकारियों एवं 3 पार्षदों की एक समिति तैयार करने पर सहमति बनी है। 15 दिन के भीतर समिति अपना निर्णय देगी और किराया कितना बढ़ेगा और कब से बढ़ेगा इस पर निर्णय समिति के निर्णय के बाद लिया जायेगा।

बढ़ गया डॉग पंजीकरण शुल्क
पहली बोर्ड बैठक में डॉग पंजीकरण शुल्क को बढ़ा दिया गया है। पहले जहां डॉग के पंजीकरण के लिए 500 रुपये देने पड़ते थे, वहीं अब इस राशि को बढ़ाकर एक हजार रुपये कर दिया गया है। लाइसेंस नवीनीकरण शुल्क को भी दो सौ से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है। अब नये सिरे से डॉग का पंजीकरण एवं लाइसेंस शुल्क वसूला जायेगा।

गिर गया स्मार्ट पार्किंग का प्रस्ताव
बोर्ड बैठक में स्मार्ट पार्किंग के प्रस्ताव को लाया गया और चर्चा कराई गई। बोर्ड बैठक में लाये गये प्रस्ताव को समर्थन प्राप्त नहीं हुआ और बोर्ड बैठक में उक्त प्रस्ताव पर कोई सहमति नहीं बन पाई।

जल कर एवं सीवर कर का नये सिरे से होगा निर्धारण

बोर्ड बैठक में प्रस्ताव संख्या-4 को प्रमुखता से रखा गया। कार्यकारिणी से पास प्रस्ताव पर बोर्ड की भी सहमति मिल गई है। अब नये सिरे से जल कर एवं सीवर कर का निर्धारण किया जायेगा। बोर्ड बैठक में समस्त पार्षदों की ओर से इसे पास कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:- Delhi violence : शाहरुख पठान की नियमित जमानत पर 5th October को फैसला

Ghaziabad News :

यहां से शेयर करें