Ghaziabad News: केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. वीके सिंह ने रविवार को स्वच्छता अभियान (Cleanliness campaign) के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छता अभियान से भारत स्वच्छ हो रहा है। वह गाजियाबाद के शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन पार्क (Shaheed Sthal Metro Station Park) में चल रहे स्वच्छता अभियान में शामिल हुए। उन्होंने अभियान को गति देने के लिए स्वयंसेवक बनकर खुद भी झाड़ू चलाकर सभी स्वयंसेवकों को प्रेरित किया।
यह भी पढ़ें:- तमिलनाडु में भीषण हादसा: 100 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 8 की मौत, 27 घायल
Ghaziabad News:
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी। आज सार्वजनिक जगहों के हालात बदले हैं और जागरूकता आयी है। साथ ही भारत स्वच्छ हो रहा है। इस कार्यक्रम में शहीद स्थल पर सभी ने मिलकर सामूहिक सफाई अभियान चलाया। महापौर सुनीत दयाल ने शहर की जनता से स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की अपील की। Cleanliness campaign:
इस मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने शहर के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस दौरान नगर निगम के कर्मचारी, एनजीओ और बड़ी संख्या में वॉलंटियर्स उपस्थित रहे।