- बच्चों को जूस व महिलाओं को वितरित किया पैड
Ghaziabad News: गाजियाबाद। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर सोमवार को वैशाली में रीति फाउंडेशन ने बच्चों को जूस और महिलाओं को पैड वितरित किए। पूर्व पार्षद डॉ. मनोज गोयल ने कहा अटल बिहारी वाजपेयी भारत की राजनीति के अजातशत्रु थे। भारत को राजनीतिक अस्थिरता से उबारने के अलावा देश के अंदर राजनीति में शुचिता और पारदर्शिता का एक आदर्श प्रतिमान उन्होंने रखा था।
Ghaziabad News:
उन्होंने कहा कि श्री वाजपेयी जी विराट व्यक्तित्व, महानवक्ता, लेखक व बहुमुखी के धनी होने के साथ-साथ एक जननायक थे। उन्होंने विदेश व अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का मजबूती से पक्ष रखकर देश का मान बढ़ाया। भारत को जब एक कमजोर देश समझा जाता था तब पोखरण में परमाणु परीक्षण कर भारत को परमाणु शक्ति संपन्न घोषित किया। उन्होंने भारत को विश्व में एक सुदृढ़ वैश्विक शक्ति के रूप में स्थापित कर दिया।
इस दौरान डॉ रितु वर्मा, डॉक्टर नरेंद्र सारस्वत, अवधेश कटियार, विमल भट्ट, शिव शंकर उपाध्याय, पवित्र, वीर सिंह चौहान, दुष्यंत गौतम, मोहित, गौरी, गीता, मिथिलेश, पिंकी सहित क्षेत्र के अन्य निवासी मौजूद रहे।
Ghaziabad News: