Ghaziabad News: पदाधिकारी कमेटी बनाकर जिलाध्यक्ष को जल्द दें लिस्ट : ओमपाल सिंह
Ghaziabad News: गाजियाबाद। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू ) के राष्ट्रिय सचिव ओमपाल सिंह और जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह ने गांव जलालाबाद में बैठक का आयोजन किया। बैठक में संगठन का विस्तार करते हुए परमिन्दर सिंह उर्फ पप्पी चौधरी को राजपुर ब्लॉक अध्यक्ष और सुमित चौधरी को जलालाबाद ग्राम अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।
Ghaziabad News:
भाकियू के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि संगठन में अनुशासन बहुत जरूरी है। ख्याल रहे जो पदाधिकारी अनुशासन तोड़ेगा वह संगठन में नहीं रह सकता। वह खुद को स्वम ही पदमुख्त समझे। जिला अध्यक्ष की बिना मर्जी के जनपद में कोई कार्य न करें।
उन्होंने सख्ती दिखाते हुए कहा कि भाकियू के नवनियुक्त हो या पुराने पदाधिकारी हो ,केवल पद लेकर घर पर न बैठे। कार्य करें, संगठन का विस्तार कर उसे मजबूत बनाए। सभी अपनी -अपनी कमेटी बनाकर जिला अध्यक्ष को सौंपे। बैठक कर किसानों की समस्याओं को सुने और किसानों की समस्याओं का निस्तारण भी कराएं और संगठन को मजबूत करने के लिए पद अनुसार अपने -अपने स्तर पर संगठन का विस्तार करें। सभी अपनी -अपनी कमेटी बनाकर अपने जिलाध्यक्ष को जल्द सौंपे।
भाकियू जिला अध्यक्ष ने कहा कि भाकियू संगठन किसान ,मजदूरों का संगठन है। उनके साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। एकता की शक्ति सबसे बड़ी शक्ति है, सगंठन एक परिवार है, परिवार को मजबूत बनाए।
बैठक में यह रहे मौजूद
इस दौरान किसान नेता रामकुमार चौधरी (दुहाई ),सदर तहसील अध्यक्ष ब्रह्मपाल चौधरी (दुहाई )तहसील उपाध्यक्ष राजेश चौधरी, मंडल महासचिव भोपाल चौधरी,सतेन्द्र तेवतिया और भाकियू के वरिष्ठ पदाधिकारी और किसान नेता राज सिंह चौधरी व सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
Ghaziabad News: