Ghaziabad News। सहकारी समिति से ऋण लेने वाले मृत किसानों के परिजन अब सहजता से भुगतान कर सकेंगे। परिजनों की सुविधा से लिए सहकारी विभाग ऋण मोचन अभियान चला रहा है, जिसके तहत उनको ब्याज से शत प्रतिशत छूट मिलेगी। वर्तमान में जिला सहकारी विभाग के किसानों पर कुल 12 करोड़ रुपये से अधिक की रकम बकाया है। इनमें हजार के लगभग किसान ऐसे हैं ऋण लेने के बाद जिनकी मृत्यु हो चुकी है। किसानों के परिजनों को ऋण भुगतान में परेशानी न हो उसके लिए सहकारी विभाग ने ऋण मोचन अभियान चला रहा है।
यह भी पढ़ें: Ghaziabad News:अंकित प्रताप सिंह के शतक से भवानी यूथ ने जीता मैच
अभियान के तहत मृत ऋण धारकों के परिजनों को ब्याज के भुगतान में 100 प्रतिशत व मूल रकम में 50 प्रतिशत की राहत दी जा रही है। विभाग की पहल का किसानों के परिजनों ने स्वागत किया है। ऋण मोचन योजना के चलते किसानों के परिजनों को भुगतान के संबंध में 56 लाख रुपये से अधिक की राहत मिलेगी। देखने में आया है कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग बैंक की तुलना में सहकारी समितियों से ऋण लेने को प्राथमिकता देते हैं। समितियों में न केवल ब्याज की दर होती हैं बल्कि भुगतान को लेकर इस प्रकार की रियायत प्रदान करती रहती हैं। सहकारी विभाग की सह आयुक्त श्रद्धा अनंग का कहना है कि मृतक किसानों के परिजनों के प्रति मानवीय रवैया अपनाते हुए विभाग ने ऋण मोचन अभियान चलाया है। उम्मीद है कि किसानों के परिजन इस योजना का लाभ उठाएंगे।