Ghaziabad News:भाकियू इंडिया’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष का जताया आभार

Ghaziabad News:। भारतीय किसान यूनियन ‘इंडिया’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेंद्र पहलवान व युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष देव धामा (देववृत) को धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए मंगलवार को सरधना से सैंकड़ो किसान, यूनियन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी डीलना मोदीनगर स्तिथ राष्ट्रीय कार्यालय पहुंचे।  बता दें कि 12 अक्टूबर को भाकियू ‘इंडिया’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहलवान मुनेन्द्र सिंह के नेतृत्व में जुलेढा, सरधना मुख्य सम्पर्क मार्ग पर वर्षों से जमा कूड़े की डंपिंग बंद कराकर सफाई व उसी मार्ग पर सड़क बनवाने के लिए तहसील कार्यालय सरधना तक कूड़े का टोकरा सर पर रख कर पैदल मार्च किया गया था तथा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था। साथ ही देववृत धामा ने चेतावनी दी थी की अगर एक हफ्ते में समस्या का निस्तारण नहीं किया गया तो एसडीएम कार्यालय में कूड़ा भर दिया जाएगा। यात्रा के अगले दिन ही कूड़ा साफ कर दिया और सड़क निर्माण का कार्य भी शुरू कर दिया गया।

यह भी पढ़े : Delhi News:ड्राइविंग टेस्ट में फेल को भी पास कर रहा इंस्पेक्टर निलंबित

इस मौके पर अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा डॉक्टर साकिब सईद, राष्ट्रीय प्रभारी आनंद विकल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मोहित बैसला, राष्ट्रीय मुख्य सचिव चमन प्रधान, राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजीव राणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रिंस गुर्जर, पश्चिम प्रदेश प्रभारी युवा सुमित विकल, जिला अध्यक्ष मेरठ रितिन गुर्जर, प्रदेश सचिव मोनू गिरि, जिला प्रभारी गाजियाबाद बॉबी गुर्जर, महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती पिंकी, श्रीमती अनीता तहसील अध्यक्ष सरधना विकल त्यागी, तहसील उपाध्यक्ष रणजीत सिंह, तहसील संगठन मंत्री सत्येंद्र भाटी, तहसील सचिव अमित त्यागी, तहसील सचिव प्रमोद त्यागी तहसील सचिव प्रमोद शर्मा, तहसील सचिव आशीष त्यागी, तहसील सचिव विनीत त्यागी, एवं सैकड़ो कार्यकर्ता ग्रामीण मौजूद रहे थे।

यहां से शेयर करें