Ghaziabad News: खोड़ा में नगर पालिका परिषद भवन स्वामियों से 10 फीसदी छूट के साथ वर्ष 2018 से 2023 तक का हाउस टैक्स लेना शुरू किया है। सर्वे में खोड़ा की 45 हजार संपत्तियों पर हाउस टैक्स वसूलना है। जबकि, अब तक केवल पांच हजार ने हाउस टैक्स जमा किया है। मार्च माह के बाद भवन स्वामियों को 12 फीसदी वार्षिक ब्याज के साथ हाउस टैक्स जमा करना होगा।
Ghaziabad News:वर्ष 2017 में खोड़ा नगर पालिका परिषद का बोर्ड बनने के बाद से ही टैक्स वसूलने की कवायद चल रही थी। 21 अक्तूबर वर्ष 2021 से नगर पालिका परिषद खोड़ावासियों से हाउस टैक्स लेना शुरू किया था। दो साल में केवल पांच हजार लोगों ने हाउस टैक्स जमा किया है। हाउस टैक्स के लिए नगर पालिका के कर्मचारियों के जरिए सभी वार्डों में सूचना दी जा रही है।
यह भी पढ़े:Lucknow में 25 मार्च को होगा अंतरराष्ट्रीय बिजनेस कॉन्क्लेव
वहीं, जो भवन स्वामी हाउस टैक्स नहीं जमा कर पा रहा है, उसे पालिका की तरफ से नोटिस भेजा जा रहा है। खोड़ा नगर पालिका परिषद के कर अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि 10 फीसदी की छूट के साथ हाउस टैक्स लिया जा रहा है। अब तक कुल पांच हजार भवन स्वामियों ने हाउस टैक्स जमा किया है। भवन स्वामियों को हाउस टैक्स जमा करने के लिए सूचना दी जा रही है। अप्रैल से वार्षिक ब्याज के साथ हाउस टैक्स जमा करना होगा।