Ghaziabad News:कंस्ट्रक्शन साइट पर करंट लगने से तड़प तड़प कर मजदूर ने तोड़ा दम

Ghaziabad News: । जिले में शुक्रवार को अंडर कंस्ट्रक्शन साइट पर करंट लगने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सहायक पुलिस आयुक्त निमिष पाटिल ने बताया, विजयनगर थाना क्षेत्र स्थित सिद्धार्थ विहार में टीएंडटी कंस्ट्रक्शन साइट है, जहां पर डी-होम्स हाउसिंग सोसाइटी पर काम चल रहा है।

यह भी पढ़े : Noida Amity University News: छात्रों ऐसे को समझाया नशे से रहे दूर

अंडर कंस्ट्रक्शन साइट पर शुक्रवार दोपहर काम करते वक्त तीन मजदूरों को करंट लग गया। तुरंत उन्हें नजदीकि अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। तीनों मृतक पश्चिम बंगाल में अलग-अलग जगहों के रहने वाले थे। पुलिस का उनके परिजनों से संपर्क हो गया है। एसीपी ने बताया कि मृतकों के परिजनों की तरफ से जो शिकायत दी जा रही है, उस पर तुरंत मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दे दिया गया है। मजदूरों ने बताया, साइट पर बिजली के तार और खंभे लगाने का काम चल रहा था। अचानक तार में करंट दौड़ आया और ऊपर काम कर रहे तीन मजदूर नीचे आ गिरे। मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यहां से शेयर करें