Ghaziabad News:भाला फेंक स्पर्धा में दीपांशु करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

Ghaziabad News:। गोविंदपुरी स्थित छाया पब्लिक स्कूल का छात्र दीपांशु शर्मा 26 अगस्त से पेरु की राजधानी लीमा में जूनियर वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा। वर्ल्ड चैंपियनशिप शुरू होने से पहले छाया पब्लिक स्कूल में मंगलवार को आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष विनोद वैशाली, प्रबंधक अखिलेश द्विवेदी, निर्देशिका कुसुम द्विवेदी, चेयरपर्सन अंबिका गौड प्रधानाचार्य डॉ. अरुण त्यागी ने दीपांशु शर्मा को वर्ल्ड चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन कर नया कीर्तिमान स्थापित करने व देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने के लिए आशीर्वाद व  शुभकामनाएं दी।
पालिका अध्यक्ष विनोद वैशाली ने कहा की दीपांशु मोदीनगर शहर का ही नहीं हमारे देश का गौरव है। हाल ही में जूनियर एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर उसने शहर के साथ-साथ देश का भी गौरव बढ़ाया है और वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी उससे ऐसी उम्मीद करते हैं। विद्यालय के प्रबंधक व पूर्व बैडमिंटन के राष्ट्रीय खिलाड़ी अखिलेश द्विवेदी ने कहा आने वाले समय में दीपांशु खेल के क्षेत्र में एक बड़ा नाम होगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर अरुण त्यागी ने कहा दीपांशु तकनीकी रूप से बहुत मजबूत है और भविष्य में भला फेंक में देश के लिए ओलंपिक में पदक जीतेगा।

यह भी पढ़े : स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस अलर्ट, नोएडा और सेंट्रल नोएडा में चला संघन अभियान, जानें वाहनों की तलाशी कैसे हुई

 

यहां से शेयर करें