Ghaziabad News: निगम के सांता क्लॉज ने दिया स्वच्छता का संदेश

Ghaziabad News:  गाजियाबाद। शहर वासियों को स्वच्छता का संदेश देने के लिए क्रिसमस डे पर नगर निगम का सांता बनाकर मलिन बस्तियों स्वच्छता का संदेश दिया और स्लम एरिया में रहने वाले छोटे-छोटे बच्चों को उपहार वितरित किए गए।

Ghaziabad News:

नगर आयुक्त ने बताया शहर में क्रिसमस डे के अवसर पर स्वच्छता के लिए जन जागरूकता अभियान अलग तरीके से चलाया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग टीम ने सांता क्लॉज बनकर, शहर वासियों को सफाई के प्रति जागरूक किया। कवि नगर जोन के विवेकानंद नगर वार्ड संख्या 65 में मालिन क्षेत्र में टीम ने एनजीओ के पदाधिकारी के साथ मिलकर कार्यक्रम किया।
कार्यक्रम में एनजीओ ने उपहार वितरित किए और प्रतिबंधित प्लास्टिक का बहिष्कार करने की अपील की। सांची फाउंडेशन के पदाधिकारी ने भी मिलकर नगर निगम का सहयोग किया। ऐसी वस्तुएं जो अनुपयोगी हैं, उन वस्तुओं को कूड़े में ना डालकर मलिन बस्तियों में रहने वाले बच्चों को वितरित किया। वह वस्तुएं उन बच्चों के लिए उपयोगी रही।

Ghaziabad News:

यहां से शेयर करें