Ghaziabad News: भैंस कारोबारी के साथ 23 लाख की लूट,फिल्मी स्टाइल में हुई वारदात
1 min read

Ghaziabad News: भैंस कारोबारी के साथ 23 लाख की लूट,फिल्मी स्टाइल में हुई वारदात

Ghaziabad News: विजयनगर थाना क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े बाइक सवार तीन बदमाशों ने भैंस कारोबारी से 23 लाख रुपये एवं स्कूटी लूटकर फरार हो गए। नगदी स्कूटी में रखी हुई थी। वारदात के बाद जहां लोगों में दहशत फैल गई, वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

यह भी पढ़े : Kanpur: बाबा स्वीट हाउस के चार सैंपल फेल, मुख्तार बाबा पर एक ओर केस

साहिबाबाद में नदीम अपने परिवार के साथ रहते हैं और भैंसों की खरीद फरोख्त का कारोबार करते हैं। नदीम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि सोमवार की शाम करीब 5:30 बजे नदीम स्कूटी से मुर्गा मंडी गाजीपुर दिल्ली से डासना की तरफ स्कूटी से जा रहे थे। उनकी स्कूटी में 23 लाख रुपये की नकदी थी। जैसे ही वह हाईवे पर एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज के निकट पहुंचे तो उन्हें एक बाइक पर सवार तीन हथियारबंद बदमाशों ने घेर लिया और हथियारों के बल पर स्कूटी लूट कर ले गए। बताया गया है कि बदमाशों ने विरोध करने पर कारोबारी को गोली मारने की धमकी दी और हवा में हथियार लहराते हुए आसानी से फरार हो गए। उधर वारदात होने के बाद जहां आसपास के लोगों में दहशत फैल गई।

यह भी पढ़े : मेक इन इंडिया की धूम: 25 अगस्त से शुरू होगा ‘इंडियन डीजे एक्सपो-2023’

विजयनगर थाने की पुलिस के अलावा डीसीपी निपुण अग्रवाल मौके पर पहुंचे और पीड़ित से पूरी वारदात की जानकारी ली। डीसीपी ने बताया कि कारोबारी के मुताबिक स्कूटी में 23 लाख रुपये की नगदी रखी हुई थी। जिसे बदमाश स्कूटी समेत लूटकर फरार हो गए। उनका कहना है कि शुरूआती जांच में वारदात में किसी परिचित का हाथ हो सकता है। जिसे व्यापारी की पूरी जानकारी थी। उनका कहना है कि लूट के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने के साथ बदमाशों की तलाश की जा रही है। उन्हें जल्द पकड़ कर वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।

यहां से शेयर करें