Ghaziabad News : एकेटीयू के कुलपति से शिक्षा व्यवस्था पर किया मंथन
Ghaziabad News : गाजियाबाद। टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस फाउंडेशन आॅफ उत्तर प्रदेश के महासचिव डॉ. अतुल कुमार जैन ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) के कुलपति प्रोफेसर डॉ. जेपी पांडे से मुलाकात की। डॉ. अतुल कुमार ने जैन ने कुलपति से छात्रों की शिक्षा व्यवस्था और प्लेसमेंट के बारे में विस्तार से चर्चा की। डॉ. एके जैन ने लखनऊ में एकेटीयू के कुलपति डॉ. जेपी पांडे के कार्यालय जाकर उनसे मुलाकात की। डॉ. जैन ने कुलपति को शिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक हालात व शिक्षा की गुणवता के बारे में चर्चा की।
Noida News:- विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य में Felix Hospital ने कराया वॉकथॉन का आयोजन
Ghaziabad News :
कुलपति डॉ. जेपी पांडे ने एकेटीयू की ओर किए जा रहे गुणवत्तापरक सुधारों के बारे में अवगत कराते हुए कहा छात्रों को शिक्षा देने और उनकी ट्रेनिंग और प्लेसमेंट के संबंध में विश्वविद्यालय की ओर से कंपनियों के साथ एमओयू किए जा रहे हैं। एलएनटी जैसी कंपनी विश्वविद्यालय के छात्रों को तकनीकि प्रशिक्षण प्रदान करेगी। इसके अलावा ओर बहुत सी बहुराष्ट्रीय कंपनियों से साथ समझौते किए जा रहे हैं।
Ghaziabad News :