Ghaziabad News: गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की थाना लोनी बॉर्डर पुलिस ने एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। वह लंबे समय से दिल्ली में अवैध रूप से रह रहा था। उसके दो साथी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। गिरफ्तार शख्स के पास से बांग्लादेशी पासपोर्ट की छायाप्रति, दिल्ली में निवास का कूटरचित आधार कार्ड, एक मोबाइल, एक स्कूटी और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए। उसके विरुद्ध गाजियाबाद में चोरी, नकबजनी, एनडीपीएस एक्ट, गैंगस्टर एक्ट आदि के पांच मामले दर्ज हैं।
Ghaziabad News:
डीसीपी ग्रामीण विवेक यादव ने मंगलवार को बताया कि थाना लोनी बोर्डर पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान अवैध रूप से दिल्ली में रह रहे शहादत नाम के एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया। उसकी उम्र 33 वर्ष है। वह फिलहाल दिल्ली के शाहदरा स्थित जैनमंदिर के पास ई-46 डी-35/431 में अवैध रूप से रह रहा था। वह बांग्लादेश का रहने वाला है। उसके दो अन्य साथी आरिफ और सुहैल उर्फ हुसैन रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
International Trade Fair-2023: यमुना प्राधिकरण का स्टाल बना पहली पंसद
Ghaziabad News: