Ghaziabad News:बच्ची की हत्या कर शव गंग नहर किनारे फेंका छह साल की बच्ची की हत्या कर दी गई। उसका शव मंगलवार को गंगनहर किनारे पड़ा मिला। हालांकि शव की पहचान नहीं हो पाई है। गाजियाबाद समेत आसपास के जनपदों से मिसिंग बच्चियों का डेटा निकलवाया जा रहा है।
यह भी पढ़े:Noida News:जिले में शांति बनाने को कमिश्नर ने उठाएं ये कदम
Ghaziabad News:एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि गाजियाबाद पुलिस को ‘मंगलवार को सूचना मिली थी कि निवाड़ी थाना क्षेत्र में गांव अबूपुर के पास गंगनहर किनारे एक बच्ची का शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो बच्ची के सिर और माथे पर चोट का एक निशान था। पुलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। पहचान करने के लिए पुलिस टीमों को आसपास के जनपदों में रवाना किया गया है।’ ग्रामीणों ने बताया, यह शव करीब 24 घंटे पुराना है। गंगनहर किनारे झाड़ियों में शव पड़ा हुआ था। एक राहगीर ने इसको देखा और फिर पुलिस को सूचना दी।