इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में 3 मई को होगा वार्षिक उत्सव उद्भव 2024 का आगाज

Ghaziabad news :  साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट-4 स्थित इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में वार्षिक उत्सव उद्भव 2024 के संबंध में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
संयोजक डॉ मीनाक्षी शर्मा ने बताया की कॉलेज के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव उत्सव का शुभारंभ 3 मई को होगा और 4 मई 2024 तक चलेगा। इस दौरान दोनों दिन अलग-अलग थीम पर कॉलेज के छात्र अपनी प्रस्तुति देंगे। टेक्निकल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समावेश उद्भव 2024 में रहेगा।
प्रथम दिन म्यूजिकल गायन,बैटल आॅफ बैंड्स,थीम आधारित फैशन शो होगा। दूसरे दिन नुक्कड़ नाटक, ग्रुप डांस प्रतियोगिता, विजेताओं का सम्मान समारोह और उद्भव 2024 का मुख्य आकर्षण मशहूर पंजाबी सिंगर जस्सी गिल और बब्बल राय की लाइव परफॉर्मेंस होगी। जस्सी गिल और बब्बल राय के बापू जमीदार, निकले करंट, गिटार सिखदा..,तेरे लेई, कुड़ी तू पटाका, यार जट्ट दे, जट दे टिकने,गब्बरू आदि गानों हिट है। इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक प्रोफेसर डॉ अजय कुमार ने बताया की शिक्षा के क्षेत्र में आगे रहेगा और भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा।
इस अवसर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, संस्थान के निदेशक प्रोफेसर डॉ अजय कुमार, डॉ मीनाक्षी शर्मा, डॉ विकास गुप्ता,मीडिया प्रभारी अजय चौधरी, अखिल गौतम,मनोज अग्रवाल और छात्र कोआॅर्डिनेटर हर्ष शुक्ला, ईशांत, खुशी, समाना, उमंग, प्रखर मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें