Ghaziabad News:प्रोफेसर की पत्नी ने 11वीं मंजिल से लगाई छलंाग

Ghaziabad News: गाजियाबाद की शालीमार सिटी सोसाइटी में एक महिला ने 11वीं मंजिल से कूदकर जीवन लीला समाप्त कर ली। कूदने वाली महिला की पहचान ऐश्वर्या (27) पत्नी विवेक के रूप में हुई है। वह मूल रूप से गोरखपुर की रहने वाली थी। पति विवेक हावड़ा यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं।

जबकि ऐश्वर्या पूर्व में एक मीडिया संस्थान में कार्यरत थी। दोनों की करीब 2 साल पहले शादी हुई थी।
पुलिस ने बताया कि तीन महीने पहले पैदा हुए बच्चे की मृत्यु से ऐश्वर्या तनाव में थी। पुलिस भी खुदकुशी की यही वजह मान रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़े: Noida News: PM किसान सम्मान निधि के 4 साल होने पर नमो दिवस

Ghaziabad News: दरअसल, ऐश्वर्या 14 फरवरी को गाजियाबाद के शालीमार सिटी सोसाइटी में अपनी दोस्त प्रीति श्रीवास्तव के घर आई थी। तब से यहीं रुकी हुई थी। बताया जाता है कि प्रीति श्रीवास्तव ने ही ऐश्वर्या का कन्यादान किया था। इस वजह से दोनों में अच्छी दोस्ती थी। गुरुवार शाम लगभग 4 बजे ऐश्वर्या बी-ब्लॉक टॉवर से बाहर निकली और ईबोनी टॉवर में पहुंच गई। इसके बाद वह बहुमंजिला इमारत की 11वीं मंजिल से से नीचे कूद गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के वक्त ऐश्वर्या की दोस्त प्रीति स्कूल गई हुई थी। प्रीति जब घर लौटी तो उसे ऐश्वर्या फ्लैट पर मौजूद नहीं मिली। इसके बाद उसे पता लचा कि ऐश्वर्या ने सुसाइड कर ली है।

 

यहां से शेयर करें