Ghaziabad:न कर्फ्यू न दंगा, यूपी में है सब चंगा: योगी
1 min read

Ghaziabad:न कर्फ्यू न दंगा, यूपी में है सब चंगा: योगी

Ghaziabad: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गाजियाबाद के कविनगर स्थित रामलीला मैदान में नगर निकाय के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने देश के विकास के लिए भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।  उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश में पहले त्यौहारों से पहले कर्फ्यू लग जाता था। आज कांवड़ यात्रा गाजियाबाद के दूधेश्वर मंदिर से हरिद्वार तक शांतिपूर्ण तरीके से निकलती है। आज कोई कर्फ्यू का नाम नहीं लेता। योगी ने नारा दिया- ‘न कर्फ्यू, न दंगा, यूपी में है सब चंगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, चुनाव के समय परिवारवाद पार्टी भी आई होगी। सत्ता में आते ही यह तमंचावादी हो जाते हैं। युवाओं के हाथ में तमंचा पकड़ा देते हैं। आज उत्तर प्रदेश में युवाओं के हाथ में तमंचे नहीं, टैबलेट हैं। यूपी में 2 करोड़ युवाओं को टैबलेट उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके माध्यम से उप्र का युवा अपने को टेलेंट-टेक्नोलॉजी से जोड़कर नए भारत का उप्र बनाने में योगदान दे रहा है।

यह भी पढ़े : पशुओं को क्रूरता से कैसे बचाएं, Noida Police के साथ इस संस्था ने किया मंथन

‘2017 से पहले मेरी गाजियाबाद आने की नहीं होती थी इच्छा’
सीएम ने याद दिलाते हुए कहा, 2017 से पहले उप्र में बेटियां स्कूल जाने में डरती थीं। मां-बहनें बाजार नहीं जा पाती थीं। व्यापारी सिर छिपाकर व्यापार करता था कि पता नहीं कब रंगदारी के लिए फोन आ जाए। मैं 5 बार सांसद रहा। तब दिल्ली में रहता था, लेकिन गाजियाबाद आने की इच्छा नहीं होती थी। क्योंकि कानून व्यवस्था बदहाल थी। हमने भाजपा सरकार में गुंडों का सफाया किया।

‘गाजियाबाद में बनवा रहे है पूर्वांचल-उत्तराखंड भवन
मुख्यमंत्री ने कहा, पहले मेरठ से दिल्ली की दूरी तय करने में चार घंटे लगते थे। मेरठ से गाजियाबाद तक हाईवे बनने से यह समय घट गया है। अगले महीने रैपिड रेल का शुभारंभ करने जा रहे हैं, वो इस दूरी को और कम कर देगा। चार घंटे की जगह सिर्फ 40-45 मिनट में दूरी तय होगी। मुख्यमंत्री ने गाजियाबाद में मानसरोवर भवन की याद दिलाते हुए कहा कि अब हम जिले में पूर्वांचल और उत्तराखंड भवन भी बनवा रहे हैं।

यहां से शेयर करें