Ghaziabad Municipal Corporation – India Book of Records: स्वच्छ भारत मिशन के तहत गाजियाबाद नगर निगम ने स्वच्छता के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए इंडिया बुक आॅफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है। 25 सितंबर 2025 को एक दिन एक घंटाए एक साथ. स्वच्छता ही सेवा है अभियान में मात्र एक घंटे ;सुबह 8 से 9 बजे में लोगों ने एक साथ सफाई अभियान में हिस्सा लिया। इस रिकॉर्ड ने शहर में जनभागीदारी की नई मिसाल कायम की है। विशाल सफाई अभियान में नगर निगम कर्मचारियों के साथ सामाजिक व स्वयंसेवी संस्थानए स्कूल.कॉलेजों के छात्रए आरडब्ल्यूएए सामाजिक संगठन और बड़ी संख्या में नागरिकों ने स्वेच्छा से योगदान दिया। इस अभियान का नेतृत्व अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार ने किया। टीम ने शहरभर में सड़कोंए पार्कों और सार्वजनिक स्थलों पर सफाई के साथ जागरूकता कार्यक्रमों का भी आयोजन किया। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने इस उपलब्धि पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉण् मिथिलेशए पूरी स्वच्छता टीमए सफाई मित्रों और एसबीएम टीम को बधाई दी।
उन्होंने कहाकि यह उपलब्धि नागरिकों की जागरूकता और भागीदारी का अद्भुत उदाहरण है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 में लक्ष्य है कि गाजियाबाद नंबर वन बने। नगर निगम ने टीम को अवार्ड सर्टिफिकेट और मेडल देकर सम्मानित किया है।
महापौर सुनीता दयाल ने कहा कि स्वच्छता निरंतर प्रयास का परिणाम है तथा प्रशासन और नागरिक मिलकर हर लक्ष्य हासिल कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियाँ शहर को न सिर्फ सुंदर बनाती हैंए बल्कि स्वास्थ्य व पर्यावरण संरक्षण को भी मजबूती देती हैं।
इस मौके पर उप मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉण् अनुजए फाउंडेशन और एसबीएम टीम से आसिफ खान का अभियान में विशेष सहयोग रहा।
नगर निगम की स्वच्छता व्यवस्था को दुरुस्त करने की मुहिम के तहत महापौर सुनीता दयाल ने मंगलवार को होली चाइल्ड स्कूल के पास स्थित डेयरियों का औचक निरीक्षण किया। महापौर ने डेयरियों में फैली गंदगीए दुर्गंध और अवैध रूप से सड़क पर फैलाए जा रहे गोबर व अपशिष्ट पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वच्छता मानकों का पालन न करने वाले डेयरी संचालकों पर त्वरित प्रभाव से दंडात्मक कार्रवाई की जाए।

महापौर ने कहा कि स्कूल के आसपास इस प्रकार की अव्यवस्थित डेयरियाँ बच्चों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा हैं। नगर निगम स्वच्छ शहर अभियान को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है और सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी की किसी भी तरह की अनुमति नहीं दी जाएगी।
उन्होंने डेयरी संचालकों को चेतावनी दी कि या तो वे निर्धारित नियमों का पालन करेंए कूड़ा नालियों में न बहाएं और स्वयं की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करेंए अन्यथा डेयरी को सील करने की कार्यवाही की जाएगी|

