Ghaziabad:सरकारी जमीन पर कब्जा देख नाराज हुई मेयर, तत्काल हटाने के निर्देश

Ghaziabad। वार्ड 27 डूंडाहेड़ा गाँव स्थित नगर निगम की सरकारी भूमि का निरीक्षण करने पहुंची महापौर सुनीता दयाल। जिसमें प्रतीक सोसाइटी के सामने वाली भूमि, अंसल के पीछे वाली 60 बीघा भूमि,एस टी पी रोड पर स्थित भूमि, एवं पानी की टंकी के पास की भूमि का निरीक्षण किया जिसमें भूमाफियाओं द्वारा खेती कर,अवैध निर्माण, अवैध कब्जा, झुग्गी झोपड़ी डालकर कमाई का साधन बनाये हुए है।

इसी प्रकार ज्ञात हुआ है कि पूर्व में भी करोड़ों की भूमि बेच चुके है और पहले नगर निगम की भूमि पर कुछ कार्य करने लगते है भूमाफिया फिर उस भूमि को अपनी भूमि को अपनी भूमि दिखाकर बेच देते है जिससे करोड़ो रुपए कमाते है और निगम को वित्तीय हानि हो रही है जिसमे महापौर जी द्वारा नगर निगम के सम्पत्ति अधिकारी को फोन वार्ता से भूमि पर कब्जे की सूचना दी गयी और तत्काल भूमि चिन्हित कर कब्जा मुक्त के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़े : ट्रांस हिंडन एसोसिएशन की मांग: साहिबाबाद को अलग जिला बनाएं

निरीक्षण के दौरान महापौर ने कार्बन कॉन्टिनेंटल कंपनी के पास की सरकारी भूमि का भी निरीक्षण किया और देखा कि कैमिकल कंपनी द्वारा कैमिकल रहित पानी(बिना ट्रीटमेंट के)नगर निगम के नाले में डाल जा रहा है जो कि बहुत प्रदूषण फैला रहा है जिसपर महापौर ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को कंपनी पर नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए एवं नगर निगम की एक भूमि पर नरेश नामक व्यक्ति ने बिना अनुमति के नर्सरी बनाई हुई है जिससे जानकारी मांगी गई तो सही जानकारी नही दी गयी, महापौर जी से अधिकारियों को जांच कर अवैध नर्सरी हटाने के भी निर्देश दिए।

यहां से शेयर करें