Ghaziabad: निकाय चुनाव के लिए लोग तरह तरह के हथकंडे अपना रहे है। आज गाजियाबाद में आबकारी टीम ने अवैध शराब का जखीरा पकड़ा। शराब की 160 से ज्यादा पेटियां घर के अंदर सीवर लाइन के साथ तहखाने में छिपाकर रखी हुई थीं। ये तहखाना भैंसों के तबेले के पास बनाया हुआ था। शक न हो, इसलिए तहखाने के ऊपर एक सामान्य ढक्कन रखा था। एक बार देखने से ऐसा लग रहा था जैसे सीवरेज का टैंक हो।
यह भी पढ़े : Prayagraj News: बेटे असद के जनाजे में जाने को मिन्नतें कर रहा अतीक
आबकारी सेक्टर-3 के इंस्पेक्टर अनुज वर्मा ने बताया,ष्शुक्रवार सुबह साढ़े 5 बजे लोनी बॉर्डर इलाके के गांव टीला शहबाजपुर में एक मकान पर छापेमारी की गई। दीपक, प्रदीप और पूनम को मौके से गिरफ्तार किया गया। मुख्य अभियुक्त रूपक फरार हो गया है। पूनम अपने घर से शराब बेचती थी। आबकारी इंस्पेक्टर ने बताया, ये गैंग चंडीगढ़ से अवैध शराब ट्रकों के जरिए लाता था और फिर गाजियाबाद में इसकी सप्लाई करता था। ऐसी भी आशंका है कि नगर निकाय चुनाव में खपाने के लिए इस शराब का स्टॉक किया जा रहा हो। आज आंबेडकर जयंती भी है, सारे ठेके बंद हैं, इसलिए ये गैंग मार्केट में ऐसे मौके पर शराब खपाना चाहता था। मगर उससे पहले शराब पकड़ी गई।
यह भी पढ़े : नई पहल: डीएम का किसानों से सीधा संवाद,जाने कैसे निपटेंगे विवाद
आरोपियों की निशानदेही पर तहखाने से हरियाणा-चंडीगढ़ मार्का 160 से ज्यादा पेटी अवैध शराब बरामद हुई है। इंस्पेक्टर ने बताया, मकान में हमें जिस जगह पर शराब रखे होने का इनपुट मिला था। वहां पर कुछ नहीं मिला। टीम ने पूरा घर खंगाल लिया, लेकिन शराब नहीं मिली। अचानक कमरों के बाहर बरामदे में बने सीवरेज टैंक जैसे ढक्कन पर नजर गई। पुलिसकर्मियों ने जब ये ढक्कन हटाया तो अंदर का नजारा देखकर दंग रह गए। जमीन से करीब सात फीट नीचे 5.8 साइज का तहखाना बनाकर उसमें शराब की पेटियां रखी हुई थीं। इसके बाद एक पुलिसकर्मी को तहखाने में उतारकर सारी पेटियां बाहर निकलवाई गईं।