Ghaziabad: हेल्मेट न पहनने पर लाइनमैन का काटा चालान,चौकी का बिजली बिल जमा न करने पर काटी लाईन
गाजियाबाद में एक-दूसरे को पवार दिखाने का मौका मिला तो दोनो ने ही एक दूसरे का कुछ कुछ काट दिया। दरसअल थाना कोतवाली क्षेेत्र की घंटाघर चैकी पर तीन दरोगा आज चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच सिटी बिजली घर पर तैनात लाइनमैन दीपक का मोटरसाइकिल पर बिना हेलमेट के जा रहा था तभी दरोगा जी ने चालान काट दिया जबकि लाइनमैन दीपक ने बताया कि वो लाइनमैन है और बिजली लाइन में फाल्ट चेक कर रहा और जल्दी जल्दी आना जाना पड़ रहा है। दरोगा ने लाइनमैन की एक न सुनी और अपनी पवार का इस्तेमाल करते हुए लाइनमैन का चालान काट दिया। फिर क्या था लाइनमैन भी लाइनमैन ठहरा उसने इसकी जानकारी अपने बोस यानि जेई को दी और चैकी का बिजली बिल जमा करने की बात पूछी। जिस पर जेई ने कहा की बिजली बिल जमा नही है इसके बाद अब पवार दिखाने की बारी आ गई। लाइनमैन ने अपनी पवार का इस्तेमाल करते हुए चैकी की बिजली काट दी। अब दरोगा जी के साथ साथ वहां का स्टाफ भी परेशान है और दबी जुबान में कह रहे है कि आज दरोगा जी को चालान काटना महंगा पड़ गया। कभी कभी स्थिति काफी तनावपूर्ण हो जाती है।