Ghaziabad fraud News : सेना की करोड़ों रुपए की जमीन फर्जीवाड़े से बेचने के आरोप में पुलिस ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अलीशा खान की मां परवीन बेगम को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि सेना की जमीन करीब 10 करोड़ रुपए में बेची गई थी। इसमें से 47 लाख रुपए परवीन बेगम के बैंक खाते में आए थे।
Ghaziabad fraud News :
सब रजिस्ट्रार ने इस केस में 28 जून को थाना सिहानी गेट में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सब रजिस्ट्रार के अनुसार, विजयनगर थाना क्षेत्र के मिजार्पुर गांव में खसरा नंबर-529 सेना की जमीन है। 18710 वर्गमीटर जमीन साढ़े 10 करोड़ रुपए में मजीद नामक शख्स ने समीर मलिक को बेच दी। यह रजिस्ट्री 17 अगस्त 2022 को हुई। इस बैनामे में जमीन को खाली दिखाया गया। जबकि इस जमीन पर घनी आबादी बसी हुई है। पुलिस ने रिपोर्ट में मजीद, समीर मलिक, रजिस्ट्री के गवाह ओमपाल और नीरज को आरोपी बनाया था। मजीद को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।
Ghaziabad fraud News :
एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार को इस केस में फिरदौस बिल्डिंग में रहने वाली परवीन बेगम को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस जमीन के दस्तावेज परवीन बेगम के पास थे। इन दस्तावेजों में खसरा नंबर-529 को वक्फ बोर्ड की जमीन दर्शाया गया है। इसलिए परवीन उसको बेच नहीं सकती थी। ऐसे में परवीन ने नई प्लानिंग बनाई। उसने एक पट्टा मजीद के नाम कर दिया। मजीद ने इसी पट्टे को आधार बनाकर यह जमीन अन्य लोगों को बेच दी। पुलिस के मुताबिक, परवीन बेगम के खाते में 47 लाख रुपए आए थे। बैंक से इसकी पुष्टि हुई है। जिसके बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।