गाजियाबाद : बिजली समस्या को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन

गाजियाबाद  । भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रतिनिधि मंडल ने साउथ इंस्ट्रीज राठी मिल बिजली घर पर अधिशासी अभियंता को ज्ञापन दिया। संगठन के राष्टद्द्रीय उपाध्यक्ष केशव चौधरी ने कहा कि ग्राम डूंडाहेड़ा से राजस्थान नर्सिंग होम तक लगभग 8 से 9 ट्रांसफार्मर ऐसे स्थनानों पर रखे हैं जहां एन एच-9 के किनारे गंदे पानी निकासी का नाला बना है ,उस नाले के टॉप के ऊपर ग्राम डूंडाहेड़ा से भीम नगर तक नाले के ऊपर बिजली के ट्रांसफार्मर रखे हुए हैं।

देश में पहली बार दिल्ली में शुरू हुई दिल्ली रोबोटिक्स लीग और एचई-21 प्रदर्शनी

 

ऐसे में ट्रांसफार्मर के कारण सफाई व्यवस्था नहीं हो पाती। संगठन ने बिजली के ट्रांसफार्मर रखने के लिए फांउडेशन को ऊंचा रखने की मांग की है। जिस पर विद्युत विभाग ने जल्द ही समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा, रोबिन त्यागी, कपिल त्यागी, संदीप,विवेक यादव आदि मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें