Ghaziabad। शत्रु संपत्ति जन संघर्ष मोर्चा का तहसील परिसर में रविवार को चौथे दिन भी धरना जारी रहा। रविवा रको रोटरी क्लब मोदीनगर के शहर अध्यक्ष भानु गुप्ता, कोषाध्यक्ष विशाल जैन, मनीष सेन व संगठन के पदाधिकारियों ने धरने को अपना समर्थन दिया। मोर्चा के अध्यक्ष डॉ बबली गुर्जर ने बताया कि सोमवार को किसान नेता हरेंद्र ताऊअपनी टीम के साथ धरने को समर्थन देने आ रहे हैं। इस मौके पर विजयपाल इंजीनियर, देवी शरण शमार्, कर्म सिंह, मास्टर राहुल गुर्जर, कालू चेयरमैन, तिलक राज साहब सिंह, भानु गुप्ता, शांति देवी, शिवकुमार त्यागी, प्रताप सिंह, नवाब उत्तम गुर्जर, विक्रम सोनी मौजूद रहे।