Ghaziabad: डेंगू पर काबू पाने के लिए जिला प्रशासन ने बनाया ये प्लान, जानें क्या क्या होगा
Ghaziabad। डेंगू संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी तरह की तैयारियां की जा रही हैं। जिले में 175 डोमेस्टिक ब्रीडर चेकर (डीबीसी) तैनात किए गए हैं। इनके लिए विभाग की ओर से अलग ड्रेस कोड भी निर्धारित किया गया है। डीबीसी आज (मंगलवार) से घर-घर जाकर डेंगू लार्वा की जांच करेंगे। इसके साथ ही विभाग की ओर से डेंगू की जांच रिपोर्ट को 6 से 12 घंटे में देने की व्यवस्था बनाई गई है, जिससे मरीज को उपचार मिलने में देर न हो। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के इस अभियान में कुछ हाउसिंग सोसायटी रोड़ा अटका रही हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमों को डेंगू लार्वा जांच के लिए सोसायटी में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा, जिसके चलते डीएसओ की ओर से आरडब्ल्यूए फेडरेशन को लेटर जारी किया गया है।
यह भी पढ़े : Gautam Budh Nagar:अपराध पर अंकुश लगाने को निशानची बनी पुलिस
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि औसत से अधिक बारिश और बाढ़ के कारण इस बार डेंगू बड़े पैमाने पर फैलने की आशंका है। डेंगू को फैलने से रोकने के लिए सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। लोगों को जागरूक करने के साथ ही विभाग की ओर से डोर टू डोर डेंगू लार्वा खोज अभियान भी चलाया जा रहा है। इस अभियान में और ज्यादा तेजी लाने के लिए जिला सर्विलांस अधिकारी और मलेरिया विभाग की ओर से डीबीसी बनाए गए हैं। डीबीसी के साथ तीन कर्मचारियों की टीम होगी। डीबीसी के लिए ड्रेस कोड भी निर्धारित किया गया है। सबी डीबीसी रेड टी-शर्ट में होंगे। डीबीसी की टीम घर-घर डेंगू लार्वा की जांच करेगी और जहां लार्वा मिलेगा वहां एंटी लार्वा स्प्रे करने के साथ ही नोटिस भी जारी किया जाएगा।
अब रिपोर्ट मिलने में 6 से 12 घंटे का समय लग रहा
जिला सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि डेंगू जांच की रिपोर्ट मिलने में 24 से 48 घंटे का समय लग रहा था, जिसे कम किया गया है। डेंगू जांच के लिए आईडीएसपी लैब को 24 घंटे संचालित किया जा रहा है। लैब में 8-8 घंटे की तीन शिफ्ट में तीन माइक्रोबायोलॉजिस्ट की नियुक्ति की गई हैं। इससे डेंगू सैंपल लैब में पहुंचने के बाद जांच रिपोर्ट मिलने में 6 से 12 घंटे का समय लग रहा है। डीएसओ ने बताया कि टेस्टिंग रिपोर्ट जल्दी मिलने से मरीज की स्थिति का जल्दी आंकलन होगा और उसे तुरंत स्थिति के अनुसार उपचार मिल सकेगा। इससे डेंगू में होने वाली गंभीरता कम होगी।
यह भी पढ़े : Delhi Service Bill:केजरीवाल का सीधे निशाना,पीएम मोदी नही मानते सुप्रीम कोर्ट के आदेश
पांच नए मरीज मिले
सोमवार को जिले में डेंगू के पांच नए मरीजों की पुष्टि की गई। इनमें 6 वर्ष और 10 वर्ष की दो बच्चियां भी शामिल हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी के अनुसार सभी मरीजों का उपचार शुरू कर दिया गया है और विभाग की ओर से उनकी लगातार निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि सोमवार को मिले मरीजों में किसी को भी अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी है।
21 स्थानों पर मिला डेंगू लार्वा
मलेरिया विभाग की ओर से सोमवार को 33 टीमों ने 13 क्षेत्रों के 1012 घरों में सर्वे किया। इनमें से 21 स्थानों पर डेंगू लार्वा पाया गया। विभागीय टीमों ने सभी स्थानों पर एंटी लार्वा स्प्रे करने के साथ नोटिस भी जारी किए। इसके साथ ही 3 कॉलोनियों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।