सिस्टम में पारदर्शिता से बढ़ी गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की आय

ghaziabad news जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स के प्रयासों से प्राधिकरण की माली हालत बेहतर हो रही है। तमाम प्रकिया आॅनलाइन होने से पारदर्शिता बढ़ी है। इससे आवंटियों को तो लाभ हो ही रहा है, जीडीए की आय भी खूब बढ़ रही है। खासकर नक्शा पास करने के मामले में जीडीए वीसी के प्रयासों की खूब सराहना हो रही। आवंटियों को नक्शा पास करने के लिए जीडीए के चक्कर नहीं काट रहे और जीडीए के खाते में पैसे भी खूब आ रहे हैं।
टीओडी (ट्रांजिट ओरियंटेड डेवलपमेंट) गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को टीओडी जोन विकसित होने से खूब आय होने वाली है। जीडीए ने दोनों मेट्रो प्रोजेक्ट (आनंद विहार से वैशाली और दिलशाद गार्डन से नया बस अड्डा) के दोनों ओर पांच मीटर तक टीओडी जोन घोषित किया है। आरआरटीएस कॉरिडोर के साथ डेढ़ किमी तक टीओडी जोन है। टीओडी जोन में मिक्स लैंड यूज और डबल एफएआर मिलेगा। इसके लिए जीडीए को नक्शे पास करने से मोटी आय होगी। इसके साथ ही लोगों को काम भी मिलेगा और संपत्तियों के दाम भी बढ़ेंगे।
जीडीए को इस साल नक्शे पास करने से 320 करोड़ रुपये की आय हुई है। जीडीए को यह कमाई रेजीडेंसियल, ग्रुप हाउसिंग और कमर्शियल नक्शे पास करने से हुई है। नक्शे पास करने के काम में तेजी लाने के लिए जीडीए हर बृहस्पतिवार को मानचित्र समाधान दिवस का आयोजन करता है। इससे पारदर्शिता बढ़ी और नक्शे पास करने के काम ने गति पकड़ने के लिए जीडीए का खजाना भरने में खूब सहयोग किया है।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें