Ghaziabad Crime : मुठभेड़ में पुलिस की गोली से दो लुटेरे घायल, गिरफ्तार

गाजियाबाद। टीला मोर थाना पुलिस ने मुठभेड़ में दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। ये लोग पुलिस की गोली से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसीपी ने बताया कि टीला मोड़ पुलिस बन्थला नहर पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान नीले रंग की स्कूटी पर सवार दो संदिग्ध युवकों को रुकने का इशारा किया, लेकिन वे रुके नहीं। स्कूटी को तेज गति से भोपुरा की तरफ भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया और थोड़ी दूर पर कच्चे रास्ते में उनकी स्कूटी बेकाबू होकर गिर गई।

यह भी पढ़ें:- Ghaziabad News:ग्रामीणों को इलाज के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं: ब्रजेश पाठक

पुलिस ने उन्हें चारों तरफ से घेरा तो युवकों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से दोनों बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने इनकी पहचान जितेन्द्र उर्फ जॉनी, नदीम उर्फ फुरकान उर्फ बोन्टा के रूप में की है। इनके खिलाफ 12 से अधिक मुकदमे दिल्ली, एनसीआर क्षेत्र में पंजीकृत है । इनके कब्जे से थाना इंदिरापुरम क्षेत्र से चोरी की गई एक स्कूटी , दो तमंचा मय कारतूस और नकदी बरामद किया है। पुलिस अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

यहां से शेयर करें