Ghaziabad Crime News:रोडरेज में युवती के परिजनों ने दी धमकी,महिला कर रही थी गांजे की तस्करी
दुकान में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़
तुराबनगर में रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान चलाने वाली महिला ने पड़ोसी दुकानदार पर मारपीट और तोड़फोड़ करने का केस दर्ज करया है।
उर्मिला का कहना है कि वह तुराबनगर में बेटों के साथ महादेव कलेक्शन के नाम से रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान चलाती हैं। 30 अगस्त की दोपहर तीन बजे सामने ही रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान करने वाले प्रभाकर उपाध्याय और उसके बेटे सहित अन्य लोगों ने दुकान में घुसकर मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने डमी, स्टेच्यू आदि क्षतिग्रस्त कर दिए। उर्मिला का आरोप है कि आरोपी तीन बार हमला कर चुके हैं।
मकान खाली कराने के लिए महिला को पीटा
न्यू कोटगांव में मकान खाली कराने के लिए जेठ और ननदोई के परिवार ने महिला के साथ मारपीट की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
न्यू कोटगांव में रहने वाली रुपा रानी का कहना है कि उनके पति गुलशन दो भाई हैं। ससुर ने देहांत से पहले मकान की वसीयत दोनों को आधी-आधी कर दी थी। मकान के सेकेंड फ्लोर पर वह परिवार के साथ रहती हैं। प्रथम तल पर जेठ बलराज का परिवार रहता है। पड़ोस में ही उनकी ननद स्नेहलता अपनी बेटी गमाक्षी और पति नरेश के साथ रहती है। रूपा रानी का आरोप है कि जेठ और ननद का परिवार उन्हें बेवजह परेशान करता है। वह उन्हें मकान छोड़कर कहीं और रहने के लिए धमकाते हैं। 20 अगस्त की रात साढ़े नौ बजे दोनों परिवारों ने उनके साथ बेरहमी से मारपीट की। इसके बाद 21 अगस्त और आठ सितंबर को आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की।
मारपीट में सात लोगों पर मुकदमा दर्ज
क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र में मामा के परिवार ने घर में घुसकर भांजा, उसकी पत्नी और दो बेटियां को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस मामले में सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज जांच कर रही है।
बिहारीपुरा की आदेश कॉलोनी में रहने वाले राजेंद्र सिंह का कहना है कि छह सितंबर की रात करीब पौने 12 बजे वह अपने घर पर थे। इसी दौरान भीमनगर में रहने वाले उनके मामा गणेश सिंह पत्नी राजकुमारी, बेटे अजय, विजय और अजीत के अलावा भीमनगर निवासी अरबाज और लाल फ्लैट निवासी करन के साथ उनके घर पर आ धमके। उनके बेटे प्रवान भाटी ने दरवाजा खोला तो सभी लोग घर में घुस आए और लाठी-डंडों, रॉड और पंच से हमला कर दिया। हमले में वह, उनकी पत्नी गीता, बेटी डिंपल और नीतू घायल हो गई। राजेंद्र सिंह ने क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में शिकायत दी।
रोडरेज में युवती के परिजनों ने दी धमकी
। साहिबाबाद थाना इलाके में रोडरेज के दौरान गाली-गलौज और धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक की शिकायत पर साहिबाबाद थाने की पुलिस केस दर्ज किया गया है।
पीड़ित शान मोहम्मद परिवार के साथ दिल्ली के बृजपुरी इलाके में रहते हैं। वह बुधवार को अपनी कार से साहिबाबाद के लोहिया पार्क के पास से जा रहे थे। इस दौरान एक कार सवार युवती तेज रफ्तार में ओवरटेक करने लगी और उनकी कार में टक्कर मार दी। इससे उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने टक्कर मारने का विरोध किया तो कार में सवार युवती के माता-पिता और दादा भड़क गए और गाली-गलौज करने लगे। पीड़ित ने शोरूम में कार को ठीक कराने के लिए कहा तो मारने की धमकी देकर फरार हो गए। शान की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर कार नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़े : Bike Race and Trade Show:समय रहते सभी तैयारियां करें पूरी:DM मनीष वर्मा
पशु कटान के मामले में फरार दो और आरोपी पकड़े
प्रतिबंधित पशुओं के कटान की घटना में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में दो तस्करों को पूर्व में जेल भेजा जा चुका है।
एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने गुरुवार को बताया कि मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र में 22 अगस्त को अज्ञात लोगों ने प्रतिबंधित पशुओं का कटान किया था। पशुओं के अवशेष और जिंदा गोवंश मिलने पर गोरक्षा दल के कार्यकतार्ओं ने हंगामा किया था। पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी। इस मामले में 30 अगस्त की तड़के मुठभेड़ में दो तस्करों को गांव नाहल निवासी जीशान और जावेद को गिरफ्तार किया गया। पैर में गोली लगने से जीशान घायल हुआ था। दोनों के कब्जे से चोरी की बाइक, दो तमंचे, कारतूस, रस्सी, गंडासे और प्लास्टिक के बैग बरामद हुए थे। घटना में शामिल दानिश और नदीम फरार चल रहे थे। गुरुवार को इन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। दानिश पर पशु कटान के चार केस, आर्म्स एक्ट के दो केस और गैंगस्टर एक्ट के दो केस दर्ज हैं। नदीम के खिलफ पशु कटान का एक केस दर्ज है।
मादक पदार्थों की तस्करी में महिला समेत तीन आरोपी पकड़े
पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में महिला समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। रेलवे माल गोदाम से गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 12 किलोग्राम गांजा और छह हजार रुपये बरामद हुए। आरोपी छोटी-छोटी पुड़ियों में गांजा बेचने का काम करते थे।
एसीपी कोतवाली निमिष पाटिल का कहना है कि गुरुवार को बजरिया चौकी क्षेत्र में पुलिस की टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि रेलवे माल गोदाम में कुछ तस्कर गांजा की बिक्री कर रहे हैं। मौके पर घेराबंदी कर एक महिला और दो पुरुषों को पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से 12 किलोग्राम गांजा और छह हजार रुपये बरामद हुए। आरोपियों की पहचान मिजार्पुर निवासी सलमान, लाल क्वार्टर सुदामापुरी निवासी मनोज कुमार और साबरी के रूप में हुई। आरोपी बजरिया क्षेत्र में छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर गांजा की फुटकर बिक्री करते थे। सलमान के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तीन और आर्म्स एक्ट का एक केस दर्ज है। जबकि साबरी के खिलाफ एनडीपीएस के तीन तथा हत्या का एक केस दर्ज है।
यह भी पढ़े : Gautam Budh Nagar:जिले मे हुई आपराधिक घटनाएं किसी मे रिपोर्ट दर्ज तो किसीमें खुलासा
खाली फ्लैटों में चोरी करने वाले दो आरोपी पकड़े
खाली पड़े फ्लैटों से टोंटियां और अन्य सामान चोरी करने वाले दो आरोपियों को वेव सिटी पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से टोटियां, प्लंबिंग के औजार और चोरी की बाइक बरामद हुई। आरोपी दर्जनों फ्लैटों से सामान चोरी कर चुके हैं।
एसीपी वेव सिटी सलोनी अग्रवाल ने बताया कि आदित्य वर्ल्ड सिटी के सिटी अपार्टमेंट में रहने वाले विश्वजीत सिंह ने खाली पड़े कई फ्लैटों से टोटियां और प्लंबिंग का सामान चोरी होने की शिकायत दी थी। शिकायत पर केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई थी। सीसीटीवी कैमरों और सर्विलांस की मदद से ट्रेस करने के बाद गुरुवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान थाना हयातनगर संभल के मकमूल सौधन मोहम्मदपुर निवासी जाहिद और शास्त्रीनगर निवासी राहुल के रूप में हुई। जाहिद वर्तमान में डासना की यामीन मुखिया कॉलोनी में रहता है। एसीपी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से चोरी की बाइक, 16 टोंटियां तथा प्लंबिंग के औजार बरामद हुए हैं। बरामद बाइक को आरोपियों ने दिल्ली से चुराया था।