Ghaziabad Crime News:जन्मदिन पार्टी के बहाने होटल में बुलाकर युवती से दरिंदगी

Ghaziabad Crime News:।  जन्मदिन की पार्टी देने के बहाने नोएडा के होटल में बुलाकर युवती से दरिंदगी करने का मामला सामने आया है। क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता की आरोपी से एक साल पहले दोस्ती हुई थी। पीड़िता के पिता की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र में रहने वाली 21 वर्षीय युवती नोएडा सेक्टर-63 में स्थित एक कंपनी में नौकरी करती है। करीब एक साल पहले वहां उसकी मुलाकात थाना जहांगीराबाद जिला बुलंदशहर के गांव बिरगांव उर्फ टिटौटा निवासी राज उर्फ विष्णु से हुई थी। शुरूआत में बातचीत शुरू हुई और फिर दोनों में दोस्ती हो गई।

यह भी पढ़े : पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह का बड़ा खुलासा: तकनीक के सहारे रहने से हुआ इजरायल पर हमला

पुलिस के मुताबिक नौ अक्टूबर को युवती का जन्मदिन था। जन्मदिन की पार्टी देने के बहाने से राज युवती को नोएडा सेक्टर-63 में रहने वाले एक होटल में ले गया। वहां राज ने पहले तो केक काटा और फिर युवती के साथ जबरन दरिंदगी की। इसके बाद राज पीड़िता को उसके घर के पास छोड़कर चला गया। युवती ने लोकलाज के चलते परिजनों को कुछ नहीं बताया। लेकिन हालत बिगड़ने पर परिजनों ने पूछा तो युवती ने राज की करतूत बता दी। इसके बाद युवती के पिता ने आरोपी के खिलाफ क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में शिकायत दी। एसीपी वेव सिटी सलोनी अग्रवाल (ACP Wave City Saloni Agarwal) का कहना है कि शिकायत के आधार पर दुष्कर्म का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। बुधवार को कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया।

यहां से शेयर करें